बैंकों का 9000 हजार करोड़ रुपये कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए विजय माल्या की भारत में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है, लेकिन माल्या की प्राइम प्रॉपर्टीज के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं जबकि प्रॉपर्टी के साथ कोई भी अटकने वाला मामला नहीं है. अगली स्लाइड में जानते है कि क्यों प्रॉपर्टी खरीदने से डर रहे है लोग....
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्या की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोग इसलिए आगे नहीं आ रहे हैं क्योंकि उनको प्रॉपर्टी के टाइटल को लेकर कुछ टेंशन है. लोग इसलिए भी डर रहे हैं कि कहीं माल्या की इन प्रॉपर्टीज के साथ आफत भी गले न पड़ जाए. अगली स्लाइड में जानिए और कौन सी टेंशन खरीदारों को दूर कर रही है...
माल्या की भारत में फिलहाल 13 रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज है. इनमें मुंबई, गोवा और दिल्ली में उनके एक-एक महलनुमा विला शामिल हैं. कंपनी की अनप्रॉडक्टिव रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और हांगकांग में हैं. इनके अलावा दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर कंपनी का एक मकान भी है. अगली स्लाइड में जानिए उनकी प्रॉपर्टीज की क्या है कीमत...
पहले जोड़े हाथ, फिर कियारा आडवाणी को किया KISS, आंखों में आखें डाल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बोले सिर्फ ये 6 शब्द
कियारा आडवाणी ने 7 फेरे लेने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया किस, एक्टर ने लिखा पहला मैसेज, 'अब हमारी...'
PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म
'मिस वर्ल्ड' ने बसाया घर तो नर्क हो गई जिंदगी, पीटता था पति, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल!