Top Indian CEOs: भारत में आईटी से लेकर इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के सीईओ और एमडी के टैलेंट की धाक पूरी दुनिया में है. करोड़ों रुपये सैलरी पाने वाले इन अधिकारियों का वेतन हर साल बढ़ जाता है. इनमें इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एल एंड टी जैसी कंपनियों के सीईओ शामिल हैं, जिन्हें देश-विदेश में हर बड़ी कंपनी मुंह मांगी सैलरी देने को तैयार है.
इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ग्लोबल आईटी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. वह भारत के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में से एक हैं. 2022 में सलिल पारेख की सैलरी 88 फीसदी बढ़कर 79.75 करोड़ रुपये सालाना हो गई यानी रोजाना वे 12 लाख रुपये कमाते हैं. (Image- Moneycontrol)
देश की एक और दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सीईओ सी विजयकुमार भी सैलरी के मामले में अव्वल हैं. 2022 में वेतन समेत अन्य प्रोत्साहन राशि से 131.08 करोड़ रुपये कमाए. उन्होंने 1994 में एचसीएल में ज्वाइन किया था. वह वर्तमान में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के बोर्ड सदस्य भी हैं. (Image- Moneycontrol)
टेक महिंद्रा के मौजूदा सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी भी कमाई के मामले में टॉप भारतीय सीईओ की जमात में शामिल है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में इंक्रीमेंट के बाद सीपी गुरनानी का वेतन 63.4 करोड़ रुपये था. यानी उनका एक दिन का वेतन 17 लाख से ज्यादा बनता है. (Image- Moneycontrol)
भारत की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के सीईओ और एमडी संजीव मेहता की सैलरी वित्त वर्ष 2022 में 47 प्रतिशत बढ़ी. 15 करोड़ रुपये से बढ़कर उनका वेतन अब 22 करोड़ रुपये हो गया है. यानी संजीव मेहता रोजाना बतौर सैलरी करीब 6 लाख रुपये पाते हैं. (Image- Moneycontrol)
TCS में सीईओ की पोस्ट से इस्तीफा दे चुके राजेश गोपीनाथन को वित्तीय वर्ष 2022 में 25.75 करोड़ रुपये वेतन मिला. FY 2021-22 में उनकी सैलरी 26.6 फीसदी बढ़ी. राजेश गोपीनाथन भारत के 5वें सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ हैं.
इंजीनियरिंग और इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T के सीईओ भी सैलरी और कमाई के मामले में टॉप इंडियन सीईओ की कैटेगरी में शामिल हैं. FY22 में कंपनी ने एसएन सुब्रह्मण्यन को बतौर वेतन 61.27 करोड़ रुपये ऑफर किया, यह पिछली सैलरी के मुकाबले 115 प्रतिशत का हाइक मिला. (Image- Moneycontrol)
विराट कोहली का दोस्त डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर, टीम इंडिया की राह आसान, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली
एक्ट्रेस नहीं प्राइवेट जॉब करने वाली लड़की बनी इस हैंडसम हीरो की दुल्हन, सामने आई PICS, पहुंचे कई फिल्म स्टार
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें