SBI Charges : इन दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से 206.50 रुपये काटे जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों को इसका मैसेज भी मिला होगा. यदि आपके पैसे भी कट गए हैं तो आप ऐसे अकेले शख्स नहीं हैं. ऐसा कई ग्राहकों के साथ हुआ है. दरअसल, SBI विभिन्न डेबिट/एटीएम कार्ड रखने वाले उपभोक्ताओं के बचत खातों से 147, 206.5 या 295 रुपये की कटौती करता है.
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं और इसकी बैंकिंग सेवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं, तो साल में एक बार आपके बचत खाते से कुछ कटौती काटी जाती है. अक्सर लोग इस कटौती को लेकर बैंकों के चक्कर लगाने लगते हैं.
स्टेट बैंक ने आपके बचत खाते से भी 206.5 रुपये काट लिए हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि आपके बिना कोई लेनदेन किए बैंक ने यह पैसा क्यों काट लिया.
एसबीआई के कई खाताधारकों के खाते से 147 से लेकर 295 रुपये तक कटे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक युवा, गोल्ड, कॉम्बो या माई कार्ड (इमेज) डेबिट/एटीएम कार्ड रखने वाले उपभोक्ताओं से अलग-अलग चार्ज वसूलता है.
एसबीआई युवा डेबिट कार्ड, गोल्ड डेबिट कार्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, या माई कार्ड (इमेज) डेबिट/एटीएम कार्ड सहित इनमें से किसी भी डेबिट/एटीएम कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों से वार्षिक रखरखाव शुल्क के रूप में 175 रुपये लेता है. (फोटो: न्यूज18)
वहीं इस कटौती पर 18% GST भी लागू है, इसलिए राशि में 31.5 रुपये (175 रुपये का 18%) GST जोड़ा गया है इसलिए, 175 रुपये + 31.5 रुपये के साथ यह रकम 206.5 रुपये हो गई. अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि कि भारतीय स्टेट बैंक ने आपके बचत खाते से 206.5 रुपये क्यों और कैसे काटे?
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!