Home / Photo Gallery / business /shruti haasan birthday net worth property salary income and lifestyle

Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

Shruti Haasan Net Worth : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. श्रुति भारतीय सिनेमा में एक्टर, डांसर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर कमल हासन की बेटी हैं.

01

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. श्रुति हासन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लेडी अदनल स्कूल से की. उसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गयी.

02

श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था. श्रुति सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन गुड लुक्स की वजह से वो एक्ट्रेस बन गई.

03

श्रुति ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'गब्बर सिंह', 'रमैया वस्तावैया', 'डी डे', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक', 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्में शामिल है.

04

श्रुति हासन की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनकी प्रॉपर्टी करोड़ो में है. श्रुति भारतीय करेंसी के मुताबिक, श्रुति हासन तकरीबन 45 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है.

05

वो एक फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, तो वहीं विज्ञापन के लिए 5 लाख रुपये फीस लेती है. श्रुति की मंथली इनकम 50 लाख रुपये है. सालाना कमाई 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

06

श्रुति मुंबई में एक लक्ज़री डिज़ाइनर हाउस की मालकिन हैं. इसके अलावा वह देश भर में कई अचल संपत्ति संपत्तियों का मालिक भी हैं.

07

श्रुति का कार कलेक्शन काफी छोटा है. ये दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारों की मालकिन हैं. श्रुति के पास रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी क्यू7 और कई अन्य कार शामिल हैं.

  • 07

    Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

    श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. श्रुति हासन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लेडी अदनल स्कूल से की. उसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गयी.

    MORE
    GALLERIES