Home / Photo Gallery / business /kiara sidharth wedding kiara sid marriage date groom to gift mumbai juhu apartment to brid...

Kiara Sidharth Wedding : सिद्धार्थ देंगे कियारा को करोड़ों का गिफ्ट, खरीदा है महंगा घर, शादी के बाद इसी में रहेगी ये जबरिया जोड़ी

Kiara Sidharth Wedding- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वेडिंग वेन्यु पर मेहमान पहुंच चुके हैं. शादी के बाद रहने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है. कहा जा रहा है कि वे इसे कियारा को गिफ्ट करेंगे.

01

Kiara Sidharth Wedding- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वेडिंग वेन्यु पर मेहमान पहुंच चुके हैं. शादी के बाद रहने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है. कहा जा रहा है कि वे इसे कियारा को गिफ्ट करेंगे.

02

शादी के बाद कियारा, सिद्धार्थ के मुंबई के जुहू वाले सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने वाली हैं. इस आलिशान घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraaliaadvani)

03

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ ने 3,500 स्क्वायर फीट का यह अपार्टमेंट खरीदा है. इसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

04

सिद्धार्थ के पास पहले से ही मुंबई के पाली हिल इलाके में एक लग्जरी घर है. कियारा का भी मुंबई में खुद का एक घर है जिसकी कीमत 15 करोड़ के आस पास है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ksidmalhotra)

05

सिद्धार्थ की कुल नेटवर्थ करीब 75 करोड़ रुपये है. सिद्धार्थ एक फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अगर हम महीने की बात करें तो वो एक महीने में करीब 50 लाख रुपये कमाते  हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ksidmalhotra)

06

कियारा की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (करीब 23 करोड़ रुपये) है. वो एक फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कियारा की महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपये है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraaliaadvani)

  • 06

    Kiara Sidharth Wedding : सिद्धार्थ देंगे कियारा को करोड़ों का गिफ्ट, खरीदा है महंगा घर, शादी के बाद इसी में रहेगी ये जबरिया जोड़ी

    Kiara Sidharth Wedding- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वेडिंग वेन्यु पर मेहमान पहुंच चुके हैं. शादी के बाद रहने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है. कहा जा रहा है कि वे इसे कियारा को गिफ्ट करेंगे.

    MORE
    GALLERIES