मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 दिसंबर, 2022 तक निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI में करीब 10 फीसदी गिरावट आई है. लेकिन इस मंदी का असर कुछ मजबूत कारोबार और बैलेंस शीट वाले स्मॉलकैप शेयरों पर नहीं हुआ है. इन स्टॉक्स ने पिछले 1 साल में ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है. खास बात यह है कि ये शेयर एक्टिव फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो में भी शामिल हैं. (फोटो : मनीकंट्रोल)
मैज़गन डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) : साल 2022 का यह मल्टीबैगर स्टॉक है. 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 202 फीसदी रिटर्न दे चुका है. स्टॉक 4 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों- एसबीआई पीएसयू, इंवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी और एचएसबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो में शामिल हैं. (डेटा स्रोत: ACEMF, पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक) फोटो : मनीकंट्रोल)
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) : 33 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल यह मल्टीबैगर स्टॉक 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 150 फीसदी रिटर्न निवेकों को दे चुका है. जिन म्यूचुअल फंड योजनाओं में यह शामिल हैं, उनमें फ्रेंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनी, इंवेस्को इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटीआई स्मॉल कैप फंड के नाम शामिल हैं. (डेटा स्रोत: ACEMF, पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक) फोटो : मनीकंट्रोल)
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (The Great Eastern Shipping Company) : एचडीएफसी स्मॉल कैप, आईसीआईसीआई प्रू डिविडेंड यील्ड इक्विटी और यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड सहित 20 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम्स में शामिल यह स्टॉक 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 138 फीसदी रिटर्न दे चुका है.(डेटा स्रोत: ACEMF, पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक) फोटो : news18)
भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) : यह भी एक मल्टीबैगर स्टॉक है. भारत डायनामिक्स स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 138 फीसदी रिटर्न दिया है. यह शेयर 30 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम के पोर्टफोलियो में शामिल है. इन स्कीमों में महिंद्रा मनुलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना, एचडीएफसी फोक्स्ड 30 फंड (जी) और इनवेस्को इंडिया इफ्रास्ट्रक्चर फंड प्रमुख हैं. (डेटा स्रोत: ACEMF, पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक) फोटो: news18)
एमएस धोनी का साथी है बागी, BCCI से लेकर सेलेक्टर्स तक से लिया था पंगा, संन्यास लेकर पैर पर मारी कुल्हाड़ी
1 झटके में BCCI ने 7 खिलाड़ियों को किया बाहर, 5 के लिए दरवाजे हुए बंद? 2 की हो सकती है वापसी
5 फोन कभी नहीं होंगे Hang, जितना चाहें करें यूज, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हैं डिवाइस
ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले बैटर को पहले मिला टेस्ट डेब्यू, अब BCCI का कॉन्ट्रैक्ट, टीम में जगह हुई पक्की?