सीसीटीवी के इन्स्टॉलेशन से लेकर मेंटनेंस तक सभी काम से जुड़े शर्मा के अनुसार मेट्रो ही नहीं, दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में भी लोग सुरक्षा के प्रति सजग हो रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में सीसीटीवी मार्केट की ग्रोथ और आकार में और इजाफा होगा. उनके अनुसार सीसीटीवी बाहरी ही नहीं, आंतरिक सुरक्षा यानी घर के अंदर की सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है.
सीसीटीवी कैमरे के प्रकार: डोम कैमरा: डोम सीसीटीवी कैमरा आमतौर पर घरों, कैसीनो, रिटेल स्टोर और रेस्तरां के अंदर निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उनके डोम के आकार से बताना मुश्किल हो जाता है कि कैमरा किस दिशा में है. इस कैमरे को 1,500 से 2000 रुपए में ख़रीदा जा सकता है. पीटीजेड कैमरा: पैन-टिल्ट-जूम स्टाइल के कैमरे सर्विलांस के वक्त दाएं-बाएं घुमाए जा सकते हैं. इन्हें मनचाही चीजों या लक्ष्यों पर जूम भी किया जा सकता है. बेहद संवेदनशील जगहों- जैसे गोदाम या रक्षा प्रतिष्ठानों की निगरानी के लिए ये बेहतर होते हैं. इस कैमरे का दाम 30,000-35000 तक होता है.
डे/नाइट कैमरा: ये खास तरह के कैमरे दिन की अच्छी लाइट में तो कलर रेकॉर्डिंग करते हैं, लेकिन रात में ब्लैक एंड व्हाइट रिकॉर्डिंग ही कर पाते हैं. इस तरह के कैमरे 'इंफ्रारेड कट फिल्टर' वाले होते हैं, जो कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर रिकॉर्ड करते हैं. आउटडोर और इंडोर में 24 घंटे निगरानी के लिए ये कैमरे बेहतर होते हैं. यह कैमरा आपको 2,500 से 3,500 में उपलब्ध हो सकता है. बुलेट कैमरा: बुलेट कैमरा को सभी तरह की स्थितियों- जैसे धूल, मिट्टी, बारिश, ओले जैसी स्थितियों में भी यूज किया जा सकता है. बुलेट कैमरा 1400 से 2400 रुपए के बीच ख़रीदा जा सकता है.
सीसीटीवी से होने वाली मुश्किलें सेफ्टी के लिए यूज किए जाने वाला ये हथियार कई बार मुसीबत भी बन जाते हैं, क्योंकि कई बार सीसीटीवी के जरिए किसी की अंतरंग तस्वीरें या प्राइवेट फुटेज रिकॉर्ड हो जाती हैं और उन्हें पब्लिक भी कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में आईटी एक्ट 2000 की सेक्शन 66ई के तहत केस बनता है. इसमें तीन साल की सजा और 2 लाख रुपए तक जुर्माना भी लिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई किसी को धमकाने की सीसीटीवी फुटेज का प्रयोग करता है तो इसके लिए भी आईपीसी में केस बनता है. लेकिन कई बार सीसीटीवी फुटेज के जरिए कई दोषियों को पकड़ा गया है.
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड