Home / Photo Gallery / business /how to earn money from social media 18 year old charli d amelio made 160 crore from video ...

गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा

सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज डालना सभी यूजर्स को पसंद है. आम आदमी को सिर्फ अपनी पोस्ट पर कमेंट और लाइक मिलते हैं लेकिन दुनिया में कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें पोस्ट डालने के पैसे मिलते हैं. अमेरिका में 18 साल की एक लड़की ने अपने वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट से 160 करोड़ रुपये तक कमा लिए हैं.

01

अमेरिकन सोशल मीडिया पर्सनालिटी और डांसर चार्ली डी एमेलियो वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर अपने पॉपुलर वीडियो के लिए जानी जाती हैं. (Image- Twitter @charlidamelio)

02

2019 में पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने डांस वीडियो पोस्ट करने के बाद चार्ली टिकटॉक की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली क्रिएटर बन गईं. इस लड़की के इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी करोड़ों फॉलोअर्स हैं. (Image- Twitter @charlidamelio)

03

चार्ली टिकटॉक पर अब प्रति पोस्ट 1 करोड़ से ज्यादा कमा रही हैं. इतना ही नहीं उन्हें फेस ऑफ टिकटॉक करार दिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वह टिकटॉक पर सबसे ज्यादा कमाने वाली लड़की है. (Image- Twitter @charlidamelio)

04

चार्ली एंडोर्समेंट्स, मर्चेंडाइज, YouTube रेवेन्यू शेयर और स्पॉन्सर्ड पोस्ट समेत कई सोर्स से पैसा कमाती है. वह एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए न्यूनतम करीब 82 लाख रुपये लेती है. बताया जाता है कि 2020 में चार्ली ने सुपर बाउल एड करने के लिए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ली थी. (Image- Twitter @charlidamelio)

05

चार्ली डी एमेलियो कई फेमस अमेरिकन ब्रांड्स के लिए वीडियो बनाए हैं. इनमें Procter & Gamble, Hollister, Yoplait, Dunkin Donuts, Morphe कॉस्मेटिक्स जैसे ब्रांड शामिल हैं. (Image- Twitter @charlidamelio)

06

चार्ली की लोकप्रिया का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एड वीडियो रिलीज होने के तुरंत बाद युवाओं के बीच प्रोडक्ट्स की बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई. (Image- Twitter @charlidamelio)

  • 06

    गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा

    अमेरिकन सोशल मीडिया पर्सनालिटी और डांसर चार्ली डी एमेलियो वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर अपने पॉपुलर वीडियो के लिए जानी जाती हैं. (Image- Twitter @charlidamelio)

    MORE
    GALLERIES