Home / Photo Gallery / business /the kapil sharma show artist salary kiku sharda to archna puran singh per episode fees rev...

'कपिल शर्मा शो' के करोड़पति कलाकार, मुफ्त में हंसाने के लेते लाखों, अर्चना सिर्फ हंसने के लिए लेती इतने रुपये

Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले कलाकार अपनी कॉमेडी के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. कपिल शर्मा से लेकर अर्चना पूरन सिंह, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा एक एपिसोड की मोटी फीस वसूलते हैं. 7 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा कपिल शर्मा शो टीआरपी में हिट रहता है. इस दौरान सुनील ग्रोवर समेत कई आर्टिस्ट इस शो का हिस्सा रहे.

01

इस शो के होस्ट कपिल शर्मा प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ सीजन के एपिसोड के लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपये चार्ज किए. लेकिन अपने शो की लोकप्रियता बढ़ने के बाद उन्होंने मोटी फीस लेने लगे हैं.

02

कीकू शारदा शो के पहले सीजन से ही कपिल शर्मा के साथ काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि शो में कीकू प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये फीस लेते हैं. वह शो में दामोदर जेठ मालानी, लच्छा और पलक जैसी कई भूमिका निभा चुके हैं.

03

द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के जमाने से कपिल शर्मा के साथी रह चुके चंदन प्रभाकर भी कपिल शर्मा शो की शुरुआत से इसका हिस्सा रहे हैं. चंदन प्रभाकर को प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है.(Credit/Instagram/Chandan Prabhakar)

04

https://hindi.news18.com/news/business/moneकपिल शर्मा शो में कॉमेडियन भारती सिंह एक मशहूर कॉमेडियन आर्टिस्ट है. भारती प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं. वह शो में तितली यादव और कम्मो बुआ जैसे कैरेक्टर निभाती हैं. (फोटो साभार-instagram @bharti.laughterqueen)

05

कपिल शर्मा शो की शुरुआत से सुमोना चक्रवर्ती भी इसका हिस्सा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इससे पहले सुमोना कई अन्य कॉमेडी शो में भी कपिल शर्मा के साथ नजर आ चुकी हैं.

06

कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये मिलते थे. हालांकि, अब वे इस कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं हैं. खबरों के मुताबिक फीस को लेकर निर्माताओं से अनबन के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया.

  • 06

    'कपिल शर्मा शो' के करोड़पति कलाकार, मुफ्त में हंसाने के लेते लाखों, अर्चना सिर्फ हंसने के लिए लेती इतने रुपये

    इस शो के होस्ट कपिल शर्मा प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ सीजन के एपिसोड के लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपये चार्ज किए. लेकिन अपने शो की लोकप्रियता बढ़ने के बाद उन्होंने मोटी फीस लेने लगे हैं.

    MORE
    GALLERIES