इस क्लाउड कम्युनिकेशंस कंपनी के स्टॉक NSE पर 23 मार्च, 2020 को 39.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. महज दो साल के भीतर 24 मार्च, 2022 को इन शेयरों का मूल्य 1,413.70 रुपये पहुंच गया. यह करीब 3,450 फीसदी का जबरदस्त उछाल है. यह रिटर्न तब मिला है जब 2022 की शुरुआत में शेयर बाजार में काफी गिरावट दिखी थी. इससे पहले तक कंपनी के शेयरों का भाव 1,839 रुपये प्रति इकाई पर था.
यह म्यूजिक, फिल्म प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. NSE पर 23 मार्च, 2020 को इसके एक शेयर का मूल्य 85.35 रुपये था. 24 मार्च, 2022 को इसकी कीमत 2,354.95 रुपये प्रति इकाई पहुंच गई है, जो करीब 2,660 का उछाल दिखाता है. सबसे ज्यादा तेजी पिछले एक साल में आई है. इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 490 रुपये से बढ़कर 2,355 रुपये तक पहुंचा है. यानी इसमें 375 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया. पिछले छह महीने में शेयर 85 फीसदी बढ़े जबकि एक महीने में 22 फीसदी तेजी रही.
अदाणी समूह की यह दिग्गज कंपनी कोरोनाकाल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. NSE पर 23 मार्च, 2020 को कंपनी एक शेयर का मूल्य 89.20 रुपये था. 24 मार्च, 2022 को इसकी कीमत 2,120 फीसदी बढ़कर 1,979.75 रुपये पहुंच गई. पिछले एक साल में ही इसके शेयरों में 130 फीसदी का उछाल आया है, जबकि छह महीने के भीतर 45 फीसदी चढ़ा है. अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो शेयरों के मूल्य में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इस कंपनी के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को महामारी के दौरान भी मालामाल कर दिया. NSE पर 23 मार्च, 2020 को कंपनी के शेयर का भाव 32.65 रुपये था. दो साल बाद 24 मार्च, 2022 को इसके शेयर 599 रुपये पर पहुंच गए. यह 1,735 का तगड़ा उछाल है. पिछले एक साल में ही कंपनी के शेयर 145 फीसदी चढ़ गए, जबकि छह महीने में 100 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी का उछाल दिखा है.
यह केमिकल स्टॉक बाजार के लोचे से ऊपर उठकर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है. NSE पर 23 मार्च, 2020 को इसके एक शेयर की कीमत 71.55 रुपये थी. महज दो साल बाद 24 मार्च, 2022 को यह 1,723.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसमें करीब 2,300 का जबरदस्त उछाल आया. पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 265 रुपये से बढ़कर 1,723 रुपये पर पहुंचा है, जो 565 फीसदी का उछाल है. महज छह महीने में ही इसके शेयरों में 140 फीसदी उछाल आया है.
Photos: दुर्गेश पाठक की जीत पर खुश 'आप', अब आगे की रणनीति पर फोकस
अच्छी बारिश की कामना के लिये महाप्रसादी, 11 क्विंटल चूरमा बनाकर लोगों को जिमाया, देखें PHOTOS
मदुरै के मंदिर की हाथी का मोतियाबिंद ठीक करने के लिए थाईलैंड से पहुंचे डॉक्टर
Yamini Singh Pics: 'बाप रे बाप'! मोनालिसा के पति ने यामिनी सिंह संग शेयर की फोटो, एक्ट्रेस बोली-'आप बेस्ट हो'