म्यूचुअल फंड्स सितंबर 2021 तिमाही से 68 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. इन कंपनियों में से ज्यादातर का रिटर्न इस अवधि में निगेटिव ही रहा है. मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौर में भी 5 ऐसे स्टॉक्स रहे हैं जिन्होंने इस अवधि में निवेशकों को 50 फीसदी रिटर्न दिया है. बाजार जानकारों का कहना है कि इनमें से तीन कंपनियों के शेयर आने वाले एक साल में भी शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) : इस स्टॉक ने एक साल में 65 फीसदी चढ़ा है. इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी सितंबर 2021 में 4.71 फीसदी थी जो यह जून 2022 तिमाही में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई. Bloomberg की कन्सेसंश रेटिंग (consensus rating) के मुताबिक, इस शेयर में 23 फीसदी तेजी दिख सकती है. उसने इसका टारगेट प्राइस 2175 रुपये दिया है.
असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass) : बीते एक साल में 62 फीसदी रिटर्न इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया है. सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 0.69 फीसदी था जो जून 2022 तिमाही में बढ़कर 1.43 फीसदी हो गया है. Bloomberg की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 3 फीसदी तेजी दिख सकती है.
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) : अडानी ग्रुप के इस शेयर ने पिछले एक साल में 61 फीसदी रिटर्न दिया है. सितंबर 2021 में म्यूचुअल फंडों का निवेश इसमें 0.82 फीसदी था. जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 2 फीसदी हो गया है. Bloomberg consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 9 फीसदी गिरावट दिख सकती है.
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज (Jamna Auto Industries) : एक साल में यह शेयर 50 फीसदी चढ़ चुका है. सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 9.82 फीसदी थी जो जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 13.39 फीसदी हो गई. Bloomberg consensus rating के अनुसार इस शेयर में आगे दो फीसदी की तेजी आ सकती है
पापा बनने वाला है ये कंगारू क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की वाइफ की बेबी बंप के साथ PHOTOS
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट