भारत नहीं बल्कि यहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी सोने की खान, जानिए इनके बारे में सबकुछ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद सोनभद्र (Sonbhadra) की सोन पहाड़ी में और हरदी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने का भंडार (Gold Mines) मिला है. जानिए दुनिया की पांच सबसे बड़ी सोने की खदान कहां मौजूद है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद सोनभद्र (Sonbhadra) की सोन पहाड़ी में और हरदी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने का भंडार (Gold Mines) मिला है. जानिए दुनिया की पांच सबसे बड़ी सोने की खदान कहां मौजूद है.
2/ 6
दुनिया की टॉप पांच सबसे बड़ी खदानों में पांचवें स्थान पर चिली में मौजूद नॉर्ट एबेरेटो खदान है. वहां कुल 2.32 करोड़ औंस सोना मौजूद है.
विज्ञापन
3/ 6
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर लिहिर गोल्ड माइन है. जो आयरलैंड में मौजूद है. वहां 2.40 करोड़ औंस सोना मौजूद है.
4/ 6
दुनिया की टॉप तीसरी सबसे बड़ी खदान रूस के सर्बिया में मौजूद ओलंपियाड गोल्ड माइन है. वहां 3.20 करोड़ औंस सोना मौजूद है.
5/ 6
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंडोनेशिया में मौजूद ग्रासबर्ग गोल्ड माइन का नाम आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 2.60 करोड़ औंस सोना मौजूद है.
विज्ञापन
6/ 6
दुनिया में सबसे बड़ी खदान दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. साउथ डीप गोल्ड नाम की इस खदान में अनुमानित रूप से 3.28 करोड़ औंस सोना मौजूद है.