फूड ट्रक- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की आदतें तेजी से बदल रही है. इन बदलतों का फायदा उठाकर कमाई की जा सकता है. कुछ ऐसा ही है ये नए जमाने का बिजनेस, इसके जरिए लोगों को अच्छा खाना खिलाकर कमाई की जा सकती है. क्योंकि लोग हेल्दी खाना चाहते हैं लेकिन समय की कमी से भी जूझते हैं. इसी वजह से फूड ट्रक लगातार सफल हो रहे हैं. क्योंकि ये सीधे आपकी ऑफिस से सटी पार्किंग में भी स्वादिष्ट खाना ऑफर कर सकते हैं.
फूड ट्रक विदेशों में काफी पहले से चल रहा एक आम बिजनेस आइडिया है. हालांकि भारत में अब ये धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रहा है. मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कई फूड ट्रक सेलेब्रिटी का दर्जा पा चुके हैं और इन ट्रक के अपने पहले से तय जगह पर पहुंचने से काफी पहले इनके ग्राहक लाइन में खड़े रहते हैं. ऐसे ही एक फूड ट्रक मिस चीजियस को शुरू करने वाले ब्रायंस मलिंस न केवल मीडिया में काफी मशहूर हैं साथ ही 2015 में अपने एक छोटे से ट्रक से शुरूआत करने के बाद फिलहाल वो 2 बड़े फूड ट्रक और दो रेस्टोरेंट के मालिक बन चुके हैं. साथ ही उनका फूड ट्रक अब एक कंपनी बन चुका है.
टाइनी हाउस- आज के दौरान में जमीन की बढ़ती कीमतों की वजह से टाइनी हाउस का कॉनसेप्ट काफी सफल हो रहा है. वहीं टाइनी हाउस एक्सपर्ट भी सेलेब्रिटी का दर्जा पा चुके हैं. टाइनी हाउस नेशन के को होस्ट जैक गिफिन भी एक ऐसे ही टाइनी हाउस एक्सपर्ट हैं. लोगों को जागरूक बनाने के लिए जैक के द्वारा दिए गए छोटे घरों के विकल्पों ने उन्हें न केवल काफी मशहूर कर दिया है साथ ही वो उनके लिए ये एक सफल कारोबार बन चुका है.
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब
बच्ची सी दिखती है 3 बच्चों की मां, पति को बाप समझ लेते हैं लोग, लगती है बेटों की बड़ी दीदी!
रिलेशनशिप के बाद पहला है वेलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड को दें 8 खूबसूरत तोहफे, दिन बन जाएगा यादगार