निजी क्षेत्र का यह छोटा बैंक अपने ग्राहकों को बड़ा रिटर्न देता है. इस बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट खाता यानी आरडी खुलवाने पर आपको हर साल 6.50% का ब्याज मिल सकता है. अगर दो साल के लिए आरडी खुलवाई है तो आपको 7.05% फीसदी ब्याज मिलेगा. इतना ही नहीं तीन साल की आरडी पर 7.25%, चार साल की आरडी पर 7%, पांच साल की आरडी पर 7% और पांच साल से ज्यादा की अवधि पर भी 7% ब्याज मिलेगा.
यह बैंक भी अपने ग्राहकों को 6 फीसदी से ज्यादा का शुरुआती रिटर्न देता है. इस बैंक में आरडी खुलवाने पर एक साल का ब्याज 6.60% मिलेगा. आरडी की अवधि दो साल है तो 7.10% ब्याज और तीन साल है तो 7.15% का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा चार साल की आरडी पर 7.15% ब्याज है, जबकि पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि वाली आरडी पर 6.75% ब्याज मिल रहा है.
दीपक हुडा T20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से शतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी, लिस्ट में एक महिला क्रिकेटर भी शामिल
Vodafone Idea का धांसू प्लान! सिर्फ 151 रुपये में 3 महीने के लिए फ्री पाएं Disney+Hotstar, 8GB डेटा भी
PHOTOS: हरिद्वार में पुल से गंगा नदी में छलांग लगा सोशल मीडिया पर छाई हरियाणा की 'दादी'
PHOTOS: चंडीगढ़ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सुबह ही छाया अंधेरा; पंचकूला-मोरनी सड़क पर लैंडस्लाइड