निवेशकों के बीच पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) की लोकप्रियता बढ़ रही है. इसकी मुख्य वजह पीएमएस से मिलने वाला शानदार रिटर्न है. पीएमएस निवेश की दुनिया का ऑलराउंडर है. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) में मल्टी-कैप रणनीतियां अपनाते हैं. मल्टी-कैप स्ट्रैटेजी फंड मैनेजर्स को स्टॉक, सेक्टर, स्टाइल, साइकिल और मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने की अनुमति देती है. PMSBazaar के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में 150 PMS मल्टीकैप स्ट्रैटजीज उपलब्ध हैं. यहां, हम पिछले आप उन टॉप 5 मल्टी कैप पीएमएस स्ट्रैटजीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 5 वर्षों में धांन्सू रिटर्न दिया है. यहां बताया गया है कि रिटर्न सेबी द्वारा परिभाषित रिटर्न की समय-भारित दर (TWRR) पद्धति के अनुसार हैं.
Solidarity Advisors — Prudence : इसकी स्थापना 11 मई, 2016 को हुई थी और यह लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक 48:8:43 फीसदी के अनुपात में निवेश करता है. यह ऐसी कंपनियों में निवेश को प्राथमिकता देता है जिनमें ग्रोथ ज्यादा हो रहा हो और जिनका मार्केट शेयर बढ़ रहा हो. इसने 5 साल में 20.8 (CAGR) फीसदी रिटर्न दिया है.
एसबीआई एमएफ - ईएसजी पोर्टफोलियो (SBI MF — ESG Portfolio) : 8 अगस्त 2016 को शुरू हुआ यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक 23:30:37 फीसदी के अनुपात में निवेश करता है. निवेश के लिए यह ऐसी कंपनियों को चुनता है, जिनको आर्थिक विकास का सबसे ज्यादा फायदा हो रहा हो. यह मिड और स्मॉल कैप स्ट्रैटजी को फालो करती है. इसने 5 साल में 17.7 (CAGR) फीसदी रिटर्न दिया है.
ITUS कैपिटल एडवाइजर्स - फंडामेंटल वैल्यू फंड (ITUS Capital Advisors — Fundamental Value Fund) : 1 फरवरी, 2017 को बना यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक में 21:46:19 फीसदी के अनुपात में निवेश करता है. यह उन कंपनियों में निवेश करता है, जिनके पास शानदार कैश फ्लो का इतिहास होता है और पूंजी लागत पर लगातार रिटर्न देती हैं. इसने 5 साल में 16.6 (CAGR) फीसदी रिटर्न दिया है.
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार