केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीसरे राहत पैकेज का ऐलान कभी भी कर सकती है. इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी तरुण बजाज (Economic affairs secretary Tarun Bajaj) ने बताया कि एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका जिक्र किया था. एक तरफ लॉकडाउन के बाद अन्य सेक्टर्स में रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन ट्रैवल करने और बाहर खाने के मामले में लोग अभी भी संकोच कर रहे हैं. यह भी उम्मीद की जा रही है कि नए पैकेज में रोजगार (Employment) के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) पर भी सरकार का फोकस होगा
इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी तरुण बजाज ने कहा कि उन्होंने हमें इस पर काम करने को कहा है और हम असल में इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अलग-अलग इंडस्ट्री से मिले सुझावों के आधार पर हम इस पर काम कर रहे हैं. इस मुश्किल दौर में इकोनॉमी को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है.' आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 15वें फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन एनके सिंह की ऑटोबायोग्राफी की वर्चुअल लॉन्चिंग पर उन्होंने कहा था कि सरकार एक और राहत पैकेज लाने की तैयारी में है.
पापा बनने वाला है ये कंगारू क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की वाइफ की बेबी बंप के साथ PHOTOS
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट