देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को अच्छी और सुरक्षित बैंकिंग फैसिलिटी देने के लिए मशहूर है. SBI ने अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए कई तरीकों की जानकारी दी है ताकि ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सके. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर हैं तो इन बातों को जानना आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी है. आगे जानें ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग के 4 प्रकार.
यह ब्रांड स्पूफिंग के नाम से भी जाना जाता है. यदि आप कभी भी ऐसा ई-मेल प्राप्त करते हैं, जिस पर आपको संदेह हो तो इसका उत्तर न दें या दिए गए लिंक पर क्लिक भी न करें. इसे डिलीट कर दें. कोई भी संदेहजनक ई-मेल जिसने एसबीआई के नाम का उपयोग किया हो के उसके बारे में आप उसी समय ही report.phishing@sbi.co.in. पर रिपोर्ट कर सकते हैं.
धोखेबाज एक आटोमेटिक सिस्टम या वास्तविक व्यक्ति के माध्यम से किसी भी नंबर पर फोन करते हैं और किसी बैंक/वित्तीय कंपनी की तरफ से कॉल करने का दावा करते हुए आपको आपके खाते में कुछ समस्या होने का कारण बताते हुए, बैंक खाता, कार्ड ब्यौरा आदि से संबंधित जानकारी अपडेट करने के लिए कहते हैं या यह भी कह सकते हैं कि उन्होने अपने सिस्टम को अपग्रेड किया है.
स्मिशिंग-स्मिशिंग, फिशिंग के समान ही सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग करते हुए आपराधिक एक्टिविटी का ही एक रूप है. स्मिशिंग से प्रभावित लोग एसएमएस संदेश प्राप्त करते हैं. ''स्मिशिंग'' नाम' से ये टेक्स्ट संदेश प्राप्तकर्ता को किसी ऑनलाइन सेवा के लिए पंजीकरण करने को कहते हैं -- उसके बाद प्रयोगकर्ता के डिवाइस में वायरस डालने की कोशिश करते हैं. कुछ संदेश यह चेतावनी भी देते हैं कि यदि उपभोक्ता अपना/अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी एक वेबसाइट में अद्यतन नहीं करता/करती है तो उसे इसका जुर्माना देना पड़ेगा, जिसके पश्चात वे इस प्रकार की जानकारी और अन्य गोपनीय तथ्य हासिल करते हैं.
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन स्टाइल आप भी कर सकती हैं फॉलो, दिखेंगी ग्लैमरस