Gold Silver Price: घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. इस लिहाज से एक महीने में गोल्ड 5763 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. वहीं, अगस्त में चांदी के दाम 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे. जो आज लुढ़ककर 61,250 रुपये पर आ गए हैं. लिहाजा चांदी की कीमतों में 18750 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई. एमसीएक्स पर, आज शुरुआती कारोबार में सोना दिसंबर वायदा का भाव 0.22% फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी वायदा 0.7% गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.3% की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 0.2% की गिरावट आई थी.
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि विदेशी बाजार में हाजिर सोना मामूली बदलाव के साथ 1898 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है. मजबूत अमेरिकी डॉलर ने हालांकि सोने पर कुछ दबाव डाला. अमेरिकी डॉलर, आमतौर पर एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में माना जाता है. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.27% गिरकर 1,272.56 टन रही.
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...