Gold Silver Price: घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. इस लिहाज से एक महीने में गोल्ड 5763 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. वहीं, अगस्त में चांदी के दाम 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे. जो आज लुढ़ककर 61,250 रुपये पर आ गए हैं. लिहाजा चांदी की कीमतों में 18750 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई. एमसीएक्स पर, आज शुरुआती कारोबार में सोना दिसंबर वायदा का भाव 0.22% फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी वायदा 0.7% गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.3% की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 0.2% की गिरावट आई थी.
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि विदेशी बाजार में हाजिर सोना मामूली बदलाव के साथ 1898 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है. मजबूत अमेरिकी डॉलर ने हालांकि सोने पर कुछ दबाव डाला. अमेरिकी डॉलर, आमतौर पर एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में माना जाता है. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.27% गिरकर 1,272.56 टन रही.
देश के सबसे खूबसूरत रोड, समंदर-पहाड़ और जंगलों से गुजरते हैं रास्ते, जिंदगीभर याद रहेगा सफर
आमिर खान की जिंदगी के वो दर्दभरे 4 साल, 'लगान' के बाद आया था 1 तूफान, बिखर गया परिवार
नेशनल लेवल पर चेस छोड़कर क्रिकेट में आजमाए हाथ, खेतों में बनवाई पिच, बन गया दुनिया का 'खतरनाक' गेंदबाज
Bihar Board Toppers: कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर