Home / Photo Gallery / business /top 6 richest babas in india net worth of nityananda asaram baba ramdev sri sri ravi shank...

6 सबसे धनी बाबा : नेट वर्थ में रामदेव और रविशंकर काफी आगे, नंबर 1 का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Richest babas in India : भारत साधु-संतों का देश हैं. देश के हर गांव-शहर में आपको कोई न कोई संत मिल ही जाएगा. भारत के कई बाबा बहुत प्रसिद्ध तो है ही साथ ही उनके पास बेशुमार दौलत भी है. बाबा रामदेव, आसाराम बापू और श्री श्री रविशंकर की गिनती देश के करोड़पति बाबाओं में होती है.

01

Richest Baba in India : भारत के ये धनाड्य बाबा लोगों को केवल धार्मिक शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि इनमें से कईयों ने तो अपना बड़ा बिजनेस साम्राज्‍य भी खड़ा कर लिया है. कुछ बहुत से स्‍कूल-कॉलेज चलाते हैं. आज हम आपको भारत कुछ अमीर बाबाओं की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे.

02

विवादित धर्मगुरु नित्यानंद (Nityananda) भारत के सबसे अमीर बाबा हैं. हालांकि अब वे देश छोड़कर जा चुके हैं और इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदकर रह रहे हैं. यौन शोषण के आरोपी नित्‍यानंद ने इस द्वीप को उसने कैलासा का नाम दिया है. साल 2003 से यह नित्यानंद संत के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया था. नित्यानंद के पास कुल 10,000 करोड़ की संपत्ति है. वह दुनियाभर में कई गुरुकुल, आश्रम और मंदिर चल रहे हैं.

03

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की है. 1995 में उन्होंने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की थी. दुनिया में योग को अलग पहचान दिलाने में उनकी अहम भूमिका है. उनकी कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये आंकी गई है.

04

श्री-श्री रविशंकर (Sri-Sri Ravi Shankar) देश के प्रसिद्ध धर्म गुरुओं में से एक हैं. 150 देशों में उनके 30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार करते हैं. वह 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के मालिक हैं.

05

माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है. उनके अनुयायी विश्वभर में हैं. अम्मा को उनके मठ की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है. अम्‍मा कुल 1,500 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.

06

रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू (Asaram Bapu) की कुल नेट वर्थ आसाराम ट्रस्ट के अनुसार, 350 करोड़ रुपये है. आसाराम के देशभर में करीब 350 से अधिक आश्रम हैं.

07

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव भी करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये की है. अपने सामाजिक और प्रकृति संरक्षण के कार्य को लेकर वह आमतौर पर चर्चा रहते हैं.

  • 07

    6 सबसे धनी बाबा : नेट वर्थ में रामदेव और रविशंकर काफी आगे, नंबर 1 का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

    Richest Baba in India : भारत के ये धनाड्य बाबा लोगों को केवल धार्मिक शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि इनमें से कईयों ने तो अपना बड़ा बिजनेस साम्राज्‍य भी खड़ा कर लिया है. कुछ बहुत से स्‍कूल-कॉलेज चलाते हैं. आज हम आपको भारत कुछ अमीर बाबाओं की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे.

    MORE
    GALLERIES