Train Mileage : ट्रेन का इंजन भारी-भरकम और लंबी बोगियों को खींचता है और हजारों यात्रियों को तेज रफ्तार से उनके गंतव्य तक पहुंचाता है. अब इतना बोझ उठाने वाले ट्रेन के इंजन में दम तो होता ही है, लेकिन क्या आपकी नजर कभी इसकी माइलेज पर गई है. आखिरी इतना ताकतवर इंजन एक लीटर डीजल में कितनी दूरी तय करता है.
Mileage : कार, ट्रक, बस और स्कूटर से लेकर तमाम वाहनों के लिए माइलेज की बात होती है. माइलेज से यह पता चलता है कि एक लीटर पेट्रोल-डीजल में वह वाहन कितने किलोमीटर की दूरी तय करेगा, लेकिन क्या आपने सोचा है ट्रेन का माइलेज (Mileage of Train) क्या होता है?
हालांकि, वाहनों की तरह ट्रेन का माइलेज भी कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है और इससे कई स्टैंडर्ड जुड़े होते हैं. सीधे तौर पर ट्रेन का माइलेज बताना काफी मुश्किल है, क्योंकि ट्रेन का माइलेज रूट, सवारी गाड़ी, एक्सप्रेस या ट्रेन के कोचों की संख्या पर निर्भर करता है.
ट्रेन के माइलेज में सबसे बड़ा फैक्टर होता है कि किसी ट्रेन में कितने डिब्बे लगे होते हैं. कम डिब्बे होने पर इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है. ऐसे में इंजन की पावर बढ़ जाती है. डीजल इंजन वाली ट्रेन का माइलेज घंटे के हिसाब से निकाला जाता है. (फोटो रेल मंत्रालय ट्विटर)
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिन ट्रेनों में 24-25 कोच होते हैं, उन ट्रेनों में 1 किलोमीटर के लिए 6 लीटर डीजल का खर्च होता है.हैरानी की बात है कि सुपर फास्ट ट्रेनों की तुलना में पैसेंजर गाड़ियों में डीजल का खर्च ज्यादा होता है.
रेलवे की सवारी गाड़ी यानी पैसेंजर ट्रेन को 1 किलोमीटर दूरी तय करने में 5-6 लीटर डीजल लगता है. इसकी वजह है कि इस ट्रेन को बार-बार कई स्टेशनों पर रुकना होता है.
वहीं, 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन को 1 किलोमीटर का माइलेज देने के लिए करीब 4.5 लीटर डीजल चाहिए होता है. बार-बार ब्रेक लगाने, ऊंचाई पर चढ़ने, कम व ज्यादा भार खींचने समेत इंजन के पावर पर भी ट्रेन का माइलेज निर्भर करता है.
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!