Home / Photo Gallery / business /tren a las nubes to aso minami death 6 most dangerous railway track in world thrilling and...

दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा

World 6 Dangerous Railway Route: दुनियाभर में कई ट्रेन और रेलवे नेटवर्क अपनी खासियतों के लिए प्रसिद्ध है. इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे अद्भूत और खतरनाक रेलवे ट्रैक, जो पहाड़, जंगल और समुद्र के बीच से निकलते हैं. खास बात है कि इन रूट्स पर ट्रेनें हजारों फीट की ऊंचाई से होकर गुजरती है.

01

जापान में युकोन बंदरगाह को जोड़ने वाला व्हाइट पास और युकोन रेलवे ट्रैक बेहद एडवेंचर्स है. इस रूट पर ट्रेन 3 हजार फुट की चढ़ाई करती है और घुमावदार ट्रैक होने के कारण यहां ट्रैवल के दौरान काफी डर लगता है. इसे एसो मिनामी रूट कहा जाता है.

02

अर्जेंटीना में सल्टा को चिली पोलनेरिलो से जोड़ने वाला 217 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है जिसे 'Tren A Las Nubes' के नाम से जाना जाता है. इस ट्रैक पर ट्रेन हमेशा समुद्र तल से 4,200 ऊंचाई पर चलती है और 29 पुल और 21 सुरंगों से होकर गुजरती है.

03

इक्वाडोर में डेविल्स नोज ट्रेन को दुनिया के सबसे मुश्किल रेलवे ट्रैक में से एक माना जाता है. यह ट्रैक समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. वर्ष 1902 में यह तैयार हुआ था और इसके निर्माण के दौरान कई मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

04

डेथ रेलवे रूट भी दुनिया के सबसे खतरनाक रेल मार्गो में से एक है. यहां ट्रेन म्यांमार की सीमाओं से होते हुए पहाड़, घने जंगल के इलाकों से होकर गुजरती है. इस रेलवे रूट के निर्माण में हजारों कैदियों और स्थानीय श्रमिकों की जान चली गई थी. इसी वजह से इस मार्ग को डेथ रेलवे कहा जाता है.

05

स्विट्जरलैंड में पिलाटस रेलवे दुनिया के सबसे खतरनाक और रोमांचक रेलवे रूट्स में से एक है, क्योंकि इस रूट पर यात्री 7,000 फीट की ऊंचाई पर यात्रा करते हैं. इस रेलवे ट्रेक की लम्बाई लगभग 4.5 किलोमीटर है और काफी खतरनाक होने के बावजूद लोग इस रूट पर ट्रैवलिंग को इन्जॉय करते हैं. (Image- Twitter @ilovelucerne)

06

भारत में भी दुनिया का खतरनाक और हैरतअंगेज रेलवे रूट है, जो चेन्‍नई से रामेश्‍वरम तक जाता है. खास बात है कि यह ट्रैक समुद्र के ऊपर बनाया गया है. इस रूट पर यात्रा करना बेहद रोमांचित करने वाला है. कई बार ट्रेन समुद्र में उठती लहरों को चीरते हुए निकलती है. (Image- Twitter @ippatel)

  • 06

    दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा

    जापान में युकोन बंदरगाह को जोड़ने वाला व्हाइट पास और युकोन रेलवे ट्रैक बेहद एडवेंचर्स है. इस रूट पर ट्रेन 3 हजार फुट की चढ़ाई करती है और घुमावदार ट्रैक होने के कारण यहां ट्रैवल के दौरान काफी डर लगता है. इसे एसो मिनामी रूट कहा जाता है.

    MORE
    GALLERIES