आपकी सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको अपनी इनकम का हिसाब देना. मतलब इनकम टैक्स भरना बेहद जरूरी है. अक्सर लोग इस नियम को बेहद हल्के में लेते हैं, जिसकी वजह से वे मुश्किलों में पड़ जाते हैं. लेकिन अब मोदी सरकार ने इनकम टैक्स नियमों को लेकर सख्ती करने का फैसला किया है. पिछले दिनों सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे उन्हें यह पता लगाना आसान हो गया है कि किसी खास व्यक्ति की सालाना इनकम कितनी है और वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहा है या नहीं. न्यूज18हिंदी आपको ऐसे 8 स्टेप के बारे में बता रहे हैं जिससे सरकार आपकी इनकम और इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल पता कर लेगी.
(1) विदेशी यात्रा: अगर आप अक्सर विदेश यात्रा पर जाते हैं और आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो सरकार तो आप सरकार की नजर में आ सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लागों का ब्यौरा भी रखता है तो अक्सर विदेश यात्रा करते हैं. ऐसे में सरकार आपसे पूछ सकती है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और आप इनकम टैक्स रिटर्न क्यों नहीं फाइल कर रहे हैं.
(3) शादी में ज्यादा पैसा खर्च: अगर आपके परिवार में किसी की शादी है और शादी में आप ज्यादा पैसा खर्च करते हैं तो यह समारोह भी इनकम टैक्स विभाग की नजर में आ सकता है. इनकम टैक्स विभाग के फील्ड में मौजूदा कर्मचारी ऐसी घटनाओं पर नजर रखते हैं. अगर उनको लगता है कि शादी में जो खर्च हुआ है, वह आपकी इनकम प्रोफाइल से मैच नहीं करता है तो वे आपसे आपकी इनकम के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.
(4) लाइफ स्टाइल में आया अचानक बदलाव: अगर अचानक आपकी लाइफ स्टाइल में बदलाव आता है और आप ज्यादा पैसा खर्च करने लगते हैं और लग्जरी लाइफ जीने लगते हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपके बारे में गुप्त रूप से जांच पड़ताल कर सकता है. अगर उनको लगता है कि आपकी लाइफस्टाइल आपकी इनकम टैक्स प्रोफाइल से मैच नहीं करती है तो वे आपसे इनकम के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.
(5) कार बेचने या खरीदने पर: आप अगर कार खरीदते या बेचते हैं तो आपको अपना परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन देना होगा. आपकी पैन डिटेल से सरकार यह जान जाएगी कि आप ने कार खरीदी या बेची है. आपके पैन नंबर से सरकार यह भी पता कर सकती है कि आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं या नहीं. अगर सरकार को यह पता चलता है कि आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल कर रहे हैं तो वह आपसे पूछ सकती है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और आप इनकम टैक्स रिटर्न क्यों नहीं फाइल कर रहे हैं.
(6) 10 लाख रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदने पर: नए नियमों के तहत अब आपको 10 लाख रुपए से अधिक की अचल संपत्ति जैसे फ्लैट या प्लॉट खरीदने या बेचने पर पैन नंबर देना होगा. ऐसे में सरकार को यह पता चल जाएगा कि आपने 10 लाख रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदी या बेची है. अब अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपसे पूछेगा कि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपके पास पैसा कहां से आया और आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल क्यों नहीं कर रहे हैं.
(7) क्रेडिट कार्ड से खरीदारी: अगर आप एक साल में क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपए या इससे अधिक की खरीदारी कर रहे हैं तो इसकी डिटेल भी सरकार के पास पहुंच जाएगी. ऐसे में अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपसे पूछ सकता है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और आप रिटर्न फाइल क्यों नहीं कर रहे हैं.
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...
पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो कियारा आडवाणी के न्यू लुक से लें इंस्पिरेशन, यहां देखें फोटोज़