वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 पेश कर दिया है. इस बजट में कई चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है. लिहाजा अब आम लोगों को कई चीजों पर कम पैसा खर्च करना होगा. बजट 2018 में ई-टिकट सस्ता हो गया है. वहीं, सौर बैटरी काजू, सिल्वर फॉयल और पेट्रोल-डीजल को सस्ता किया गया है. अगली स्लाइड में जानते है पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता हुआ...
पेट्रोल-डीजल सस्ता: अनब्रांडेड पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 4.48 रुपये से घटाकर दो रूपये कर दिया गया है. वहीं, अनब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6.33 रुपए से घटाकर 2 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेस लागने का भी फैसला किया है तो यह कह पाना बड़ा मुश्किल है कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स क्या होंगे.
कच्चे काजू पर सीमा शुल्क 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है इससे कच्चा काजू अब सस्ता हो जाएगा.
एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), प्रिपेएर्ड लेदर, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, सौर बैटरी, देश में तैयार हीरे, अप्रसंस्कृत काजू, सौर टेंपर्ड शीशे, कॉक्लीअर इम्प्लांट, कच्चा माल, एक्सेसरीज अब सस्ती हो जाएंगी.