सोने के भंडार (Gold Reserves) हर देश की महत्वपूर्ण संपत्ति होती हैं क्योंकि ये आर्थिक संकट के दौरान उन्हें बचाने के काम में आता है. आइए जानते हैं कि गोल्डहब (GoldHub) द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाले टॉप-10 देश कौन से हैं.
सोने के भंडार (Gold Reserves) हर देश की महत्वपूर्ण संपत्ति होती हैं क्योंकि ये आर्थिक संकट के दौरान उन्हें बचाने के काम में आता है. आइए जानते हैं कि गोल्डहब (GoldHub) द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाले टॉप-10 देश कौन से हैं.
इस सूची में 8,133.47 टन सोने के भंडार के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है. जर्मनी के पास 3,359.09 टन सोने का भंडार मौजूद है. इस तरह सोने के भंडार के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर है.
इटली 2,451.84 टन सोने का भंडार के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है. 2,436.35 टन सोने के भंडार के साथ फ्रांस चौथे नंबर पर है. वर्तमान में रूस सोने के भंडार के मामले में पांचवें स्थान पर है और उसके पास 2,298.53 टन सोने का भंडार है.
चीन 1,948.31 टन सोने का भंडार के साथ इस सूची में छठे स्थान पर है. 1,040 टन सोने के भंडार के साथ स्विट्जरलैंड सातवें नंबर पर है. सोने के भंडार के मामले में जापान आठवें स्थान पर है और उसके पास 845.97 टन सोने का भंडार है.
भारत 743.83 टन सोने का भंडार के साथ इस सूची में नौवें स्थान पर है. 612.45 टन सोने के भंडार के साथ नीदरलैंड दसवें नंबर पर है.
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल