दुबई के नाम सुनने के बाद ही लोगों के जहन सोना खरीदने की बात आ जाती है. दुबई में दिएरा नाम की एक जगह है, जहां गोल्ड साउक एरिया गोल्ड शॉपिंग का हब माना जाता है. इसके अलावा दुबई में आप जोयलुकास, गोल्ड एंव डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड जैसे कुछ बाजार हैं जहां से आप आसानी से कम कीमत में सोना खरीद सकते हैं.
कम कीमत में सोने की खरीदी के लिए लोगों की सबसे पसंदीदा जगह थाइलैंड का बैंकाक भी है. यहां पर आपको बहुत ही कम मार्जिन में गोल्ड मिल जाता है. इसके साथ ही वैरायटी भी काफी अच्छी होती है. यहां चाइना टाउन में यावोरात रोड सोना खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आपको बड़ी संख्या में सोने की दुकानें मिल जाएंगी.
हांगकांक दुनियाभर में अपने शॉपिंग हब के लिए जाना जाता है, लेकिन आप जानकर चौंक जाएंगे की यहां सोना भी बेहद कम कीमत पर मिलता है. हांगकांग दुनिया का सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग मार्केट में से एक है. इसके अलावा यहां के गोल्ड डिजाइन दुनिया भर में फेमस हैं.
पूरी दुनिया में स्विट्जरलैंड अपने डिजाइनर घड़ियों के लिए काफी फेमस है, लेकिन यहां पर सोने का भी अच्छा कारोबार होता है. स्विटजरलैंड का ज्यूरिख शहर अपने गोल्ड मार्केट के लिए भी जाना जाता है. यहां आपको हैंडमेट डिजाइनर गहने मिलते हैं. यहां पर काम करने वाले कारीगर पीढ़ी दर पीढ़ी इसी पेशे में लगे हुए हैं.
इसके अलावा भारत में केरल राज्य में भी काफी सस्ता सोना मिल जाता है. केरल राज्य के कोचिन शहर में मालाबार गोल्ड, भीमा जेवेल्स, जोयलुकास जैसे कुछ जगहों से आपको कम कीमत में सोने खरीदने का मौका मिल सकता है. दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर यहां के बाजारों की रौनक अलग ही होती है. यहां पर नए गहने से ज्यादा पुराने सोने के गहने बदलने का चलन सबसे अधिक है.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा