(1) अमेरिका- दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार अमेरिका के पास मौजूद है. अमेरिका के पास कुल 8133.5 टन सोना है. विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 79 फीसदी है.
(2) जर्मनी- दुनिया में दूसरे नंबर पर जर्मनी है. इस देश के पास कुल 3,363.6 टन सोने का भंडार है. विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 75.6 फीसदी है.
(3) इटली- इटली के पास दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है. इटली के पास कुल स्वर्ण कोष 2,451.8 टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.3 फीसदी है.
(4) फ्रांस-फ्रांस स्वर्ण भंडार के मामले में चौथे पायदान पर आता है. फ्रांस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,436 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 65.5 फीसदी है.
(5) रूस- रूस स्वर्ण भंडार के मामले में पांचवे स्थान पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,299.9 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 23 फीसदी है.
(6) चीन-इस सूची में अगले स्थान पर चीन है. चीन के पास कुल स्वर्ण भंडार 1,948.3 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.4 फीसदी है.
(7) स्विट्जरलैंड- स्विट्जरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें स्थान पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 1,040 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6.5 फीसदी है.
(8) जापान-जापान स्वर्ण भंडार के मामले में 8वें नंबर पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 765.2 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.2 फीसदी है.
(9) भारत- भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 9वें स्थान पर मौजूद है. भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 657.7 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 7.5 फीसदी है.
(10) नीदरलैंड-नीदरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में 10वें स्थान पर मौजूद है. नीदरलैंड के पास कुल स्वर्ण भंडार 612.5 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.4 फीसदी है.
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल