विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल हांगकांग-जुहाई-मकाऊ को 24 अक्टूबर को सड़क यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पर्ल रिवर एस्चुरी के लिंगदिंग्यांग जल क्षेत्र में बना 55 किलोमीटर लंबा यह पुल विश्व का सबसे लंबा समुद्री पुल है.
(1) क्या होगा इससे फायदा- इस पुल से हांगकांग से मकाऊ के बीच आने जाने का समय आधा रह जाएगा. रोजाना इसपर से 40,000 वाहन गुजरेंगे, जिनमें शटल बसें भी शामिल होंगी. इसे देश का बड़ा ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट कहा जा रहा है.
(2) कितने में बना है पुल- इस परियोजना की अनुमानित लागत 4807 करोड़ युआन (48,070 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.
(3) स्टील से बना है पुल- इसे बनाने में 4,20,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इतनी स्टील से 60 Eiffel Tower बनाए जा सकते हैं.
(4) 120 साल तक टिका रहेगा!- चीनी अधिकारियों का कहना है कि यह ब्रिज 120 साल तक टिका रहेगा. इस ब्रिज में छह लेन और चार टनल हैं, जिनमें से एक पानी के नीचे बनाई गई है. इस पूरे स्ट्रक्चर को सपोर्ट करने के लिए चीन ने समंदर में चार आर्टिफिशियल आइलैंड भी बनाए हैं.
(5) तूफान में भी टिका रहेगा- इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह इस क्षेत्र में आने वाले भूकंप और मौसमी तूफान का सामना कर सके.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा