आमतौर पर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट के सिर्फ एक ही फंक्शन के बारे में जानते हैं वो है लॉन्ग टर्म के लिए पैसे जोड़ना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप फ्यूचर के लिए सेविंग्स कर रहे हैं और चाहते हैं कि इससे आपको हर माह इनकम भी हो तो ये ऑप्शन मौजूद है. कई बैंकों में FD कराने पर आपको मंथली इनकम की सुविधा भी मिलती है. इसका फायदा ये है की इससे आपको हर महीने एक इनकम हो जाती है. बता दें कि इस तरह की सुविधा को मंथली इनकम फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहते हैं.
क्या है मंथली इनकम फिक्स्ड डिपॉजिट?- यह एक आम FD ही है लेकिन ब्याज क्रेडिट किए जाने के मामले में अलग है.आम तौर पर रेग्युलर FD में ब्याज मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद एक साथ मिलता है. लेकिन कई बैंक आपको ब्याज मंथली या क्वार्टरली या फिर छमाही आधार पर लेने की भी सुविधा देते हैं. यही सुविधा मंथली इनकम FD है.
इसके तहत कुछ बैंक रेग्युलर FD पर ही ब्याज हर माह हासिल करने की सुविधा दे रहे हैं, वहीं कुछ बैंकों में इसके लिए अलग से FD होती है.मंथली इनकम FD में ब्याज हर माह जमाकर्ता के सेविंग्स अकाउंट में आता है.इस ऑप्शन में भी नॉमिनेशन, प्रीमैच्योर विदड्रॉल, लोन, ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि मंथली इनकम ऑप्शन लेने पर क्रेडिट होने वाला ब्याज FD पर सिंपल इंट्रेस्ट से थोड़ा कम रहता है. आइए आपको बताते हैं उन बैंकों के बारे में, जो आपको एफडी का ब्याज मंथली हासिल करने की सुविधा दे रहे हैं..
कोटक महिन्द्रा बैंक: कोटक महिन्द्रा बैंक में 181 दिन से कम मैच्योरिटी पीरियड FD पर मंथली इंट्रेस्ट हासिल करने की सुविधा नहीं मिलती. इसके लिए 181 दिन और उससे ज्यादा का मैच्योरिटी पीरियड अनिवार्य है. साथ ही केवल प्रीमैच्योर विदड्रॉल फैसिलिटी वाली एफडी पर ही ब्याज मंथली हासिल किया जा सकता है. कोटक महिन्द्रा बैंक की एफडी रेट्स यहां देखी जा सकती हैं- https://www.kotak.com/bank/common/allrates.html
IDFC बैंक: इस बैंक में मंथली इंट्रेस्ट पेआउट आॅप्शन में ब्याज मंथली आधार पर लेने की सुविधा मौजूद है लेकिन ब्याज तिमाही आधार पर कैलकुलेट होता है. साथ ही यह स्टैंडर्ड रेट से कुछ कम भी होता है. IDFC बैंक की एफडी इंट्रेस्ट रेट यहां से ली जा सकती हैं -https://www.idfcbank.com/content/dam/idfc/image/other-pdfs/Interest%20Rate.pdf
बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक ऑफ बड़ौदा में मंथली इनकम के लिए अलग से FD है. मंथली इनकम प्लान नाम की यह स्कीम बैंक के लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत आती है. इसे 1000 रुपये के मिनिमम अमाउंट से खोला जा सकता है. यहां मंथली इनकम के लिए आपको 1 साल या उससे ज्यादा समय के लिए एफडी करानी होगी. FD कराने के 1 महीने बाद आपको मंथली इनकम आने लगेगी. साथ ही इस एफडी का मैक्सिमम टेनर 10 साल होगा. अधिक जानकारी यहां से ली जा सकती है- https://www.bankofbaroda.com/monthly-income-plan-personal.htm?45
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान