Shivali Rajput : भोजपुरी के मेगास्टार पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. उन्होंने साल 2007 में रंगली चुनरिया तोहरे नाम से' नाम की भोजपुरी फिल्म से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एनएचके हाईस्कूल से और आगे की पढ़ाई महाराजा कॉलेज बिहार से की है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे पवन सिंह की हिरोइन शिवाली राजपूत के बारे में. उन्होंने पवन सिंह समेत कई भोजपुरी स्टार के साथ एल्बम किए हैं.
शिवाली राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं. उनका जन्म 2 जुलाई 1997 को हुआ था. उनके पिता एक पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन हैं. वह अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटी हैं. शिवाली ने अपनी स्कूलिंग डीएवी राजेंद्र नगर से की है. हमेशा से ही उनकी रुचि स्पोर्ट्स में रही है. लेकिन वह मॉडल और फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं.
शिवाली राजपूत ने स्कूलिंग के बाद फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग कोर्स के लिए केडी इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. यहां उन्होंने खुद को हर तरह से ग्रूम किया. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने डीयू से ग्रेजुएशन भी किया हुआ है.
शिवाली राजपूत ने साल 2018 में मॉडलिंग के फील्ड में कदम रखा. शिवाली दुबे सबसे पहले भोजपुरी डांस नंबर मोबाइल कवर के वीडियो में नजर आई थीं. यह गाना उन्होंने भोजपुरी के मेगास्टार खेसारी लाल यादव के साथ किया था. इसे शिल्पी राज ने गाया था.
भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल शिवाली राजपूत के इंस्टाग्राम से पता चलता है कि वह साल 2018 में मिस यूपी वेस्ट रह चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 लाख फॉलोवर हैं. जबकि वह सिर्फ 113 लोगों को फॉलो करती हैं.
शिवाली राजपूत और पवन सिंह ने कई हिट गानों में साथ काम किए हैं. जिसमें 'घाव दे देबे' (Ghav De Debe), तू ही हमार जान, तू ही हवा बाबू (Tu hi hamaar jaan tu hi havaa babu) और झगड़ा के घर प्रमुख हैं. दर्शकों ने इन गानों को खूब प्यार दिया है.
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज