Akanksha Dubey : हाल ही में आत्महत्या करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे 25 साल की उम्र में ही स्टार बन गई थीं. वह भोजपुरी के कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी थीं और कर भी रही थीं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से आने वाली आकांक्षा दुबे ने महज 17-18 साल की उम्र में ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों और एल्बम दोनों में काम किया था. आइए जानते हैं कि किस तरह आकांक्षा दुबे पढ़ने-लिखने की उम्र में फिल्मों में आ गई थीं.
भोजपुरी स्टार आकाक्षा दुबे मूल रूप से यूपी के भदोही जिले के परसीपुर गांव की थीं. जब वह तीन वाल की थीं तो अपने पैरेंट्स के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. आकाक्षा दुबे का परिवार उन्हें आईपीएस बनते देखना चाहता था. लेकिन उनकी रुचि शुरू से ही एक्टिंग और डांस में थी. उनके पिता मुंबई में एक बिजनेसमैन और मां हाउस वाइफ थीं. उनके दो भाई हैं हरिओम दुबे और आदित्य दुबे.
आकांक्षा दुबे ने मुंबई से ही इंटरीमीडिएट तक पढ़ाई थी थीं. इसके बाद अपने एक मित्र की मदद से एक्टिंग की फील्ड में आ गईं. उन्होंने पहला काम एसआरके म्युजिक के लिए किया था, जिसे आशी तिवारी ने डायरेक्ट किया था. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बोल्ड डांस के लिए फेमस थीं.
आकांक्षा दुबे ने एक्टिंग फील्ड में आने से पहले टिकटॉक वीडियो बनाया करती थीं. टिकटॉक भारत में प्रतिबंधित हुआ तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके वीडियो वायरल होने लगे. इसके बाद इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के सिलिसले में बनारस आई थीं. यहां उन्होंने सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अभी जांच कर रही है. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक