साल 2019 के सभी राज्यों के बोर्ड रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं. यूपी, सीबीएसई, राजस्थान, एमपी, हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आने बाकी हैं. 12वीं का रिजल्ट आने बाद ज्यादातर छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की कट-ऑफ का इंतज़ार रहता है. डीयू की कटऑफ हाई होने के चलते अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो तो निराश न हों. हम बता रहें हैं डीयू के अलावा कुछ और बेहतर कॉलेजों के बारे में.
दिल्ली और एनसीआर में कई विश्वविद्यालय हैं जो बेहतरीन शिक्षा, फैकल्टी और बुनियादी सुविधाओं की वजह से देश-विदेश में अच्छी पहचान बना चुके हैं. यहां से इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन, पीजी और प्रोफेशनल कोर्स किए जा सकते हैं. जानिए उन यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और संस्थानों के बारे में.
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)- जेएमआई से छात्र बैचलर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस, बीए आर्ट्स, बीकॉम, बिजनेस स्टडीज, जैसे कोर्स कर सकते हैं. साथ ही यहां से अंग्रेजी, हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, मानव संसाधन प्रबंधन और राजनीतिशास्त्र में पीजी कोर्सेस किए जा सकते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIP) - जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी में कई टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेस उपलब्ध हैं. यहां से छात्र बीटेक, बीबीए, बीसीए, फैशन डिजाइनिंग, फिजियोथैरेपी, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी और नर्सिंग में बैचलर डिग्री का कोर्स कर सकते हैं.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)- जेएनयू में लिटरेचर और कल्चरल स्टडीज, चीनी, स्पैनिश, कोरियन और दूसरी विदेशी भाषाओं में ऑनर्स कोर्सेस भी उपलब्ध हैं. इन्हें साहित्य, इतिहास, भूगोल और अन्य विषयों के साथ जोड़ा गया है.
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी- अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कला और सामाजिक विज्ञान संकाय से जुड़े कोर्स मौजूद हैं. इनके अलावा अंसल यूनिवर्सिटी, जेआरई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, आईटीएम यूनिवर्सिटी, एमवीएन यूनिवर्सिटी,मानव रचना यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी में भी पसंदीदा कोर्स में दाखिले की बड़ी संभावनाएं हैं.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से डिस्टेंट एजुकेशन के तहत भी पसंद का कोर्स कर सकते हैं. इग्नू में तमाम यूनिवर्सिटी के फुल टाइम प्रोग्राम के सभी कोर्सेस मौजूद हैं. यहां से बीए, बीकॉम, बीएससी और तमाम दूसरे कोर्स किए जा सकते हैं.
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय- 12वीं पास करने के बाद छात्र जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय से भी डिस्टेंस एजुकेशन के तहत बीबीए और बीसीए कर सकते हैं. यहां मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन में बीएससी का कोर्स और वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा, थ्रीडी एनिमेशन में डिप्लोमा कोर्स है.
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के जरिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. ये विश्वविद्याल घर में पढ़ने के लिए अध्ययन सामग्री भी मुहैया कराते हैं.