2019 की 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं. अब विद्यार्थी रिजल्ट के इंतजार में हैं. ऐसे में अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके अच्छे नंबर नहीं आएंगे तो चिंता न करें, क्योंकि ऐसे कई कोर्स हैं, जिसमें आप कम मार्क्स होते हुए भी एडमिशन ले सकते हैं. ये हैं वे कोर्स जिनमें 12वीं में कम मार्क्स लाकर भी आप एडमिशन ले सकते हैं.
फैशन डिजाइनिंग- फैशन डिजाइनिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में 45 फीसदी औसत अंकों की जरूरत होती है. हालांकि कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट भी होता है, परंतु वो आप थोड़े प्रयास से निकाल सकते हैं.
एयर होस्टेस- अगर आपकी पर्सनैलिटी और आपका कम्यूनिकेशन स्किल अच्छा है तो आप 12वीं पास करने के बाद फ्लाइट क्रू का कोर्स कर सकते हैं. साथ में आप डिस्टेंट लर्निंग की मदद से ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं.
मास कम्युनिकेशन और मीडिया- यदि आपकी खबरों में रुचि है तो आपके पास मास कम्युनिकेशन में भी एडमिशन का विकल्प है. हालांकि इसमें एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है. यह कोर्स करके आप प्रिंट, इलेक्ट्रानिक या डिजिटल मीडिया में करियर बना सकते हैं.
ओक्यूपेशनल थेरेपी- साइंस से 12वीं पास करने वाले छात्रों के पास ओकुपेशनल थेरेपी में भी करियर बनाने का विकल्प है. बैचलर ऑफ ओकुपेशनल थेरेपी करने के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी या बॉटनी और जुलॉजी सबसे जरूरी है. 12वीं में 45 से 50 फीसदी अंक लाने वाले छात्र भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स में करियर- अगर आप किसी स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो आप अपना करियर खेल में भी बना सकते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने खेल में ही अच्छा करियर बनाया है. आप ही सोचिए यदि कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी एक औसत प्रोफेशनल होते तो देश को खेल के क्षेत्र में कितना नुकसान होता.
होटल मैनेजमेंट- होटल मैनेजमेंट करने के लिए भी आपको केवल 12वीं पास होना ही काफी है. सेल्फ कॉन्फिडेंस और कम्यूनिकेशन स्किल भी इस फील्ड में बेहद मायने रखती है. एक से लेकर तीन साल तक के अलग-अलग कोर्स हैं. इसमें सटिर्फिकेट, डिप्लोमा और बैचलर कोर्स करवाए जाते हैं.
एनिमेशन या वेब डिजाइनिंग- अगर आप क्रिएटिव काम करते रहते हैं और कंप्यूटर की अच्छी समझ है तो आप एनिमेशन या वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. इसके साथ ही आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं. एनिमेशन इंडस्ट्री में बहुत स्कोप है. अगर आप फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन करते हैं तो इसमें भी मदद मिलेगी.
आपको नए-नए जगहों पर घूमने जाना पसंद है और नई जगहों को जानने के बारे में रुचि है तो ट्रैवल में भी आप करियर बना सकते हैं. ट्रैवल एंड टूरिज्म में करियर तो है ही साथ में इससे आपके अच्छे संपर्क भी बनते हैं. आप डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार