यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है. बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स के मन में करियर को लेकर तरह-तरह के सवाल होते हैं. रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स जिन सवालों से जूझते हैं, हमने उन्हें समझकर, सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की.
11वीं में कॉमर्स लूं या फिर आर्ट्स? जवाब- अगर आप मैथ्स में अच्छे हैं और कॉरपोरेट वर्ल्ड, अकाउंट्स या बिजनेस में करियर बनाना चाहते हैं तो कॉमर्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके अलावा अगर आपकी लैंग्वेज पर अच्छी कमांड है. आप क्रिएटिव हैं और सोशल साइंस की पढ़ाई आपको अच्छी लगती है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम चुन सकते हैं.
दसवीं के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे तैयारी ? जवाब- कोचिंग केवल आपको एग्जाम का पैटर्न समझने में मदद कर सकता है. पढ़ाई तो आपको खुद ही करनी है. बाजार में कई गाइस बुक्स मौजूद हैं आप उनका सहारा ले सकते हैं. जितना ज्यादा आप खुद से प्रैक्टिस करेंगे आपके लिए बेहतर होगा. हालांकि, कई कोचिंग इंस्टीट्यूट क्रैश कोर्स करवाते हैं, आप उनमें दाखिला ले सकते हैं.
छोटे बच्चों को पढ़ाना पसंद है. इसमें करियर कैस बनाएं ? जवाब- शिक्षा के क्षेत्र में होनहार लोगों की बहुत जरूरत है. हर राज्य में एजुकेशन के कोर्स को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे यूपी में आप बीएड या बीटीसी का कोर्स कर टीचर बन सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही आपको टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट यानी टीईटी भी पास करना जरूरी होगा.
साइकेट्रिस्ट बनना चाहता हूं. कैसे सपनों को पूरा करूं ? जवाब- साइक्रेटिस्ट मेडिकल डॉक्टर होते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री होती है. इसके अलावा उन्होंने मनोरोग चिकित्सा में 3 साल का एमडी कोर्स किया होता है. साइकेट्रिस्ट बनने के लिए आप बॉयोलॉजी के साथ 12वीं पूरी करें और फिर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लें.
करियर के लिए कितनी जरूरी है इंग्लिश ? जवाब- ग्लोबली अगर देखा जाए तो इंग्लिश को हम कॉमन भाषा कह सकते हैं. इससे आप दुनिया के अधिकतर देशों में कम्यूनिकेशन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप इंग्लिश में परफेक्ट नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है. टेक्निकल, क्रिएटिव जैसे फिल्ड्स में आप इसके बिना भी प्रोफेशनली बेहतर काम कर सकते हैं. हालांकि, आप इंग्लिश स्किल पर काम कर सकते हैं. आप स्पोकेन इंग्लिश के शॉर्ट टर्म कोरेस ज्वॉइन करके अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को सुधार सकते हैं.