Celeb Education : बॉलीवुड के साथ भोजपुरी में भी कई एक्टर और एक्ट्रेस ने बीच में पढ़ाई छोड़कर फिल्मी दुनिया की राह पकड़ी है. कुछ ने पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग को थोड़े दिन साइड रखा. आज हम भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. किसी ने पोस्ट ग्रेजुएट किया है तो कोई सिर्फ इंटरमीडिएट तक ही पढ़ाई की है. आइए जानते हैं ऐसी टॉप 5 भोजपुरी एक्ट्रेस की क्वॉलिफिकेशन.
भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के माता-पिता उन्हें बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ. आम्रपाली दुबे का पढ़ाई में मन नहीं लगता था. उन्होंने कॉलेज के दौरान ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को यूपी के गोरखपुर में हुआ था. उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई से किया है.
रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू साल 2003 में किया था. उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वह बचपन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फैन रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का असली नाम अंतरा विस्वास है. मोनालिसा ने ग्रेजुशन की पढ़ाई कोलकाता से की है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, बंगाली, उड़िया,समेत कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है.
अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म प्राण जाई पर वचन ना जाई से डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षरा सिंह ने भी ग्रेजुएशन किया है.
काजल राघवानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई तेघरा से ही पूरी की है. उन्होंने 11 साल की उम्र में एक मराठी फिल्म में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने 25 से अधिक गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
रहाणे की सूजी उंगली देख दर्द से बेहाल हुईं राधिका, मैसेज के जरिए लुटाया प्यार, जज्बे को किया सलाम
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन