Highest Paying Jobs : लोग सरकारी नौकरियों के पीछे भाग रहे हैं. लेकिन जिन नौकरियों में सबसे अधिक पैसा है, वे सभी प्राइवेट सेक्टर की हैं. आज हम आपको ऐसे ही प्रोफेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसमे बंपर कमाई होती है. ये काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस से जुड़े हुए हैं.
आर्टफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली तकनीकी है. इसके चलते एआई इंजीनियर की मांग भी काफी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर इस वक्त सबसे अधिक सैलरी वाली सैलरी में से एक है. अमेरिकी सर्वे वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक एक एआई इंजीनियर भारत में सालाना 60 लाख रुपये तक कमा सकता है.
डाटा साइंस अपेक्षाकृत एक नया फील्ड है. डाटा साइंटिस्ट की जॉब भारत में सबसे अधिक सैलरी वाली जॉब में से एक है. लिंक्डइन इसे एक मोस्ट प्रॉमिसिंग करियर बताया है. डाटा साइंटिस्ट प्रोफेशनल डेटा कलेक्ट करके उसका एनालिसिस करता है. कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स और एनालिटिक्स में में मजबूत पकड़ रखने वालों के लिए यह बेहतरीन फील्ड है. भारत में डाटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी 11 लाख रुपये है. हालांकि अनुभवी डाटा साइंटिस्ट सालना 60-70 लाख तक कमाते हैं.
कई लोगों के लिए ब्लॉकचैन एक नया शब्द होगा. यह करेंसी ट्रांजिक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डेटा सिक्योरिटी के साथ डेटा हैंडलिंग जैसी चीजों से संबंधित है. बिचौलियों को खत्म करने के लिए प्राइवेट और सरकारी, दोनों सेक्टर ब्लॉकचेन तकनीक का सहारा ले रहे हैं. भारत में ब्लॉकचेन डेवलपर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स और/या स्टैटिक्स पर अच्छी पकड़ वाले आईटी इंजीनियर प्रोफेशनल ब्लॉकचेन डेवलपर बन सकते हैं. भारत में एक ब्लॉकचेन डेवलपर की औसत सैलरी 8,01,938 प्रति वर्ष है. हालांकि एक अनुभवी ब्लॉकचेन डेवलपर 45 लाख रुपये सालाना तक भी कमा सकता है.
फुल स्टैक डेवलपर सहित अन्य सॉफ्टवेयर डेवलपर की मांग आसमान छू रही है. सॉफ्वेयर डेवलपर भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली जॉब में से एक है. फुल स्टैक डेवलपर किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के फ्रंट एवं बैक दोनों को डेवलप करने के एक्सपर्ट होते हैं. वे स्क्रैच से एक वेबसाइट बनाते हैं. इसी के चलते फुल स्टैक डेवलपर की जॉब भारत में सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियों में से एक है. एक फुल स्टैक डेवपर की शुरुआती कमाई 375,0000 रुपये प्रति वर्ष तक होती है.
बिजनेस एनालिस्ट भारत में सबसे अधिक कमाई वाले प्रोफेशन में से एक है. एक बिजनेस एनालिस्ट किसी बिजनेस के ऑपरेशन, प्रोसेस, सिस्टम और मॉडल का एनालिसिस करके उनका परफॉर्मेंस बढ़ाता है. वह कंपनी को सही फैसले लेने में मदद करता है. बिजनेस एनालिस्ट भारत में एक उभरता प्रोफेशन है. एक बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी तीन लाख से 16 लाख तक है. यह अनुभव के आधार पर बढ़ता है.