एक्स सर्विसमैन के लिए नौकरियों में आरक्षण तया किया गया है. ये आरक्षण नियम 1979 के एक्स सर्विसमैन रूल के तहत आता है. ये नियम सभी सेंट्रल सिविल सर्विस और पोस्ट्स, ग्रुप C और D तथा सभी पैरा मिलिट्री फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट के लेवल के पदों के लिए है.
शिक्षण समाज को विकसित करने और कौशल के साथ राष्ट्र का निर्माण करने के लिए सबसे अच्छा पेशा माना जाता है. जो लोग टीचिंग में करियर बनाते हैं वे समाज में सम्मानके साथ-साथ अच्छा वेतन भी पाते हैं. जिसमें सरकारी टीचर की नौकरी भारत में प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक मानी जाती है .ये नौकरी महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बेहतर मानी जाती है. इस क्षेत्र में भारत में सरकारी नौकरी पाने के अधिक अवसर हैं.
एक्स सर्विसमैन के लिए नौकरियों में आरक्षण तया किया गया है. ये आरक्षण नियम 1979 के एक्स सर्विसमैन रूल के तहत आता है. ये नियम सभी सेंट्रल सिविल सर्विस और पोस्ट्स, ग्रुप C और D तथा सभी पैरा मिलिट्री फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट के लेवल के पदों के लिए है.
DSSSB की ओर टीचर भर्ती के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक अलग अलग कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र में आरक्षण दिया गया है. इसमें एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षण Period of Military Service+3 साल है. डिसएबल डिफेंस सर्विसमैन के लिए उम्र सीमा 45 साल, SC के लिए 50 साल और OBC के लिए 38 साल है.
एक्स सर्विसमैन उम्मीदवार जब तक तय आयु सीमा के भीतर हैं, वे जितनी बार चाहें, डीएसएसएसबी शिक्षक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा में डीएसएसएसबी शिक्षक पात्रता में प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. टीचर बनने के लिए चार पदों पर सरकारी नौकरी होती हैं. प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary school Teacher), मिडिल और सेकंडरी स्कूल टीचर (Middle and Secondary school Teacher), सीनियर सेकंडरी स्कूल टीचर (Senior secondary school Teacher) कॉलेज/ यूनिवर्सिटी टीचर (College/University Teacher).
इस सभी पदों पर नौकरी पाने के लिए एक्स सर्विसमैन के पास मांगी गई क्वालीफिकेशन होनी चाहिए. इन चारों पदों पर नौकरी पाने के लिए एक्स सर्विसमैन को भी भर्ती परीक्षा पास करनी होगी. उनके लिए जो आरक्षण होगा, वह भर्ती नोटिफिकेशन में दे दिया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से एक्स सर्विसमैन के लिए सरकारी नौकरियों में कोटा रखा जाता है.
लगभग सभी सरकारी क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण है. सीटों की सटीक संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह सभी संगठन में भिन्न होती है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित की जाने वाली सभी सरकारी परीक्षाओं में कुल सीटों का लगभग 2-3% आरक्षित होता है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु में छूट भी प्रदान की जाती है. आयु में 3 वर्ष के अतिरिक्त रक्षा बल में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि से छूट दी जाती है जो अधिकतम 50 वर्ष की आयु सीमा तक है.
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों पर मंडरा रहा खतरा
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट