IAS Love Story: आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) व आईपीएस नवजोत सिमी की तरह आईपीएस अक्षत कौशल और आईएएस अंकिता मिश्रा की लव स्टोरी भी काफी मशहूर है. इन दोनों की मुलाकात मसूरी में स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. सिविल सर्वेंट्स की पहली ट्रेनिंग यहीं पर होती है. कई IAS-IPS कपल्स के रिश्ते की शुरुआत LBSNAA से ही हुई है.
IPS Akshat Kaushal Biography: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात आईपीएस अक्षत कौशल ने अपने 5वें अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. वह 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं. अपने चौथे प्रयास के बाद वह बिल्कुल हार गए थे. फिर अपने दोस्तों और मां की सलाह पर 5वें अटेंप्ट में उन्होंने सिर्फ 17 दिनों की तैयारी में सफलता हासिल कर ली थी (Success Story).
IAS Ankita Mishra Biography: गोरखपुर की रहने वाली अंकिता मिश्रा ने डीपीएस नोएडा से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक किया था. इसके बाद वह विदेश जाकर एआई की पढ़ाई करना चाहती थीं लेकिन फिर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गईं थी. यूपीएससी परीक्षा 2017 में 105वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस बन गई थीं.
Akshat Kaushal IAS Instagram: आईएएस अक्षत कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी कपल फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. सिर्फ यही नहीं, वह अपनी पोस्ट में अपनी पत्नी आईएएस अंकिता मिश्रा की तारीफ करने के साथ ही LBSNAA को धन्यवाद कहना भी नहीं भूलते हैं.
Success Story: देश की पहली नेत्रहीन IFS, आंखों में रोशनी नहीं, फिर भी नहीं हारी हिम्मत
पिता ने की है दो शादियां, जुबली स्टार की दो सौतेली बहनें भी हैं, जानें निरहुआ की फैमिली के बारे में
ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर और बर्बाद
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता