IAS IPS Love Story: आईएएस तुषार सिंगला (IAS Tushar Singla) और आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) की लव स्टोरी काफी चर्चित है. इनकी शादी भी सुर्खियों में रही थी. दूसरे आईएएस अफसरों की तरह इनकी मुलाकात LBSNAA में नहीं हुई थी. इन दोनों ने एक-दूसरे को जाना-समझा था, कुछ समय तक डेट किया था और फिर चंद मुलाकातों के बाद शादी का फैसला लिया था. जानिए आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की लव स्टोरी.
IPS Navjot Simi: डॉ. नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है. डॉक्टरी की फील्ड रास न आने पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2016 में वह अपने पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी के साथ सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुईं. वह 2018 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं.
IAS Tushar Singla: आईएएस तुषार सिंगला पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से पढ़ाई की है और वेस्ट बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं. आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के अधिकारी हैं (IAS Love Story). जब उनकी जानकारी में आया कि पंजाब के गुरदासपुर की नवजोत सिमी आईपीएस ट्रेनिंग (IPS Navjot Simi) के लिए चयनित हुई हैं तो दोनों के बीच कैजुअल जान-पहचान हुई.
IPS Navjot Simi Love Story: आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की लव स्टोरी काफी रोचक है (IAS Tushar Singla Love Story). दोनों की कैजुअल जान-पहचान धीरे-धीरे अच्छी दोस्ती में बदल गई. उन्हें एक-दूसरे से बातें शेयर करना अच्छा लगने लगा और आखिरकार वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे. फिर कुछ मुलाकातों के बाद दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया.
IPS Navjot Simi Biography: आईपीएस नवजोत सिमी बिहार कैडर में हैं. आईएएस तुषार सिंगला के साथ उनकी पहली डेट भी पटना के एक रेस्टोरेंट में हुई थी. वहां डिनर में सूप और मेन कोर्स खाने के बीच दोनों ने भविष्य में साथ रहने का फैसला कर लिया. दोनों ही एक-दूसरे की प्रायोरिटी और सरकारी नौकरी की जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं. उन दोनों को एक-दूसरे के हर फैसले पर भी भरोसा रहता है. इनकी लॉन्ग डिस्टेंस शादी इसीलिए इतनी सक्सेसफुल है.
IAS Wedding Story: आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी अपने बिजी शेड्यूल में शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day) के मौके पर नवजोत सिमी वेस्ट बंगाल पहुंच गईं. वहां कुछ करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने आईएएस तुषार सिंगला के ऑफिस में ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली. लगभग मुफ्त में हुई यह शादी काफी चर्चा में रही थी.
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?