IAS Love Story, IRS Abhishri, IAS Akshay Labroo: प्यार कब किसे कहां हो जाएं, नहीं पता. ऐसा ही कुछ हुआ आईएएस अक्षय लबरू और आईआरएस अभिश्री के साथ. अक्षय जम्मू के रहने वाले हैं और अभिश्री उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है, लेकिन यूपीएससी में सेलेक्शन के बाद ट्रेनिंग के दौरान (LBSNAA IAS Training) हुई उनकी मुलाकात ने इन दूरियों को नजदीकियों में बदल दिया. अभिश्री के परिवार में कई आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) हैं. पढ़ें अभिश्री और अक्षय की दिलचस्प लव स्टोरी.
IRS Abhishri Husband: आईआरएस अभिश्री और आईएएस अक्षय लबरू की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है (IAS Akshay Labroo Love Story). यह दोनों ही अफसर सोशल मीडिया पर काफी फेमस और एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर आईआरएस अभिश्री के 47 हजार से ज्यादा और आईएएस अक्षय लबरू के 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (IRS Abhishri Instagram). यह दोनों इंस्टाग्राम पर अपनी कपल फोटो के साथ प्रोफेशनल फोटोज़ भी शेयर करते रहत...
IAS Akshay Labroo Marriage: आईएएस अक्षय लबरू और आईआरएस अभिश्री ने साल 2020 में शादी की थी. कुछ महीने पहले दोनों ने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी (IRS Abhishri Husband). त्रिपुरा कैडर के आईएएस अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के तौर पर कार्यरत हैं (IAS Akshay Labroo Posting).
IAS Akshay Labroo Love Story: आईएएस अक्षय लबरू 2018 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. उनकी रैंक 104वीं थी (IAS Akshay Labroo Rank). आईएएस अक्षय लबरू और आईआरएस अभिश्री की मुलाकात LBSNAA मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. आईएएस अक्षय लबरू ने डीपीएस, जम्मू से स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से पढ़ाई की थी. वहीं, आईआरएस अभिश्री ने दिल्ली के डीपीएस से स्कूलिंग करने के बाद सेंट ...
IRS Abhishri Biography: 2018 बैच की आईआरएस अभिश्री उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. उनके परिवार में कई आईएएस अफसर हैं. आईआरएस अभिश्री ने यूपीएससी परीक्षा में 297वीं रैंक हासिल की थी. उनके पिता ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आईएएस हैं, बड़ी बहन मेधा रूपम और उनके पति मनीष 2013 बैच के आईएएस हैं, चाचा मनीष 1991 बैच के आईएएस हैं, फूफा उपेंद्र जैन 1991 बैच के आईपीएस हैं, फुफेरे भाई आशू कुमार...