IAS Ria Dabi Salary, IAS Tina Dabi: राजस्थान के जैसलमेर की डीएम टीना डाबी काफी चर्चित हैं. उनकी छोटी बहन रिया डाबी को भी उन्हीं की तरह 'ब्यूटी विद ब्रेन' माना जाता है (Beautiful IAS Officers). वह भी राजस्थान में तैनात हैं. उन्होंने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. वह 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. जानिए एक महीने में रिया डाबी कितना कमा लेती हैं.
Famous IAS Sisters: सिविल सर्विस में बहनों की कई जोड़ियां हैं. इनमें सबसे लोकप्रिय जोड़ी डाबी सिस्टर्स यानी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और रिया डाबी की है (IAS Ria Dabi). जहां आईएएस टीना डाबी 2016 बैच की अफसर हैं, वहीं उनकी छोटी बहन आईएएस रिया डाबी 2021 बैच की हैं. दोनों बहनें राजस्थान में पोस्टेड हैं. गूगल पर आईएएस रिया डाबी की पोस्टिंग और सैलरी से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं.
IAS Ria Dabi Posting: रिया डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2020 में रिया डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. इसमें उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी. राजस्थान कैडर में तैनात रिया डाबी को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अलवर में बतौर सहायक कलेक्टर जॉइनिंग मिली थी. फिलहाल वह अलवर के बानसूर में एसडीएम पद पर तैनात हैं.
IAS Ria Dabi Salary: रिया डाबी अभी भी ट्रेनी आईएएस के तौर पर काम कर रही हैं (Trainee IAS Salary). लिहाजा फिलहाल उनका वेतन 30 से 35 हजार के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिर प्रमोशन के साथ उनका वेतन व गाड़ी-बंगला जैसी अन्य सुविधाएं मिलती जाएंगी. वहीं उनकी बड़ी बहन टीना डाबी की सैलरी 1.34 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच होगी (IAS Tina Dabi Salary). राजस्थान जिला कलेक्टर की सैलरी इसी रेंज में होती है.
Ria Dabi IAS Instagram: आईएएस रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल व ऑफिस के काम-काज से जुड़ी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, उनकी बड़ी बहन टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Tina Dabi IAS Instagram). लेकिन टीना डाबी अब पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं.