Home / Photo Gallery / career /iim placement highest package study from iim raipur life will be set get 67 60 lakhs packa...

IIM Placement: यहां से कर लिए पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट, मिलता है 67.60 लाख का पैकेज

IIM Placement Highest Package: बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management) की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक छात्रों (Students) का सपना होता है कि IIM से पढ़ाई करें. इसमें पढ़ने वाले छात्रों की लाइफ सेट मानी जाती है. यहां से पढ़ने के बाद अच्छे पैकेज (Highest Package Jobs) वाली नौकरी (Job) भी मिलती है.

01

IIM Placement Highest Package: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में पढ़ाई करने का अधिकांंश लोगों का सपना होता है. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले हरेक छात्रों का IIM ड्रीम डेस्टिनेशन में से एक होता है. यह लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन हो भी क्या न हो क्योंकि यहां से पढ़ाई करने के बाद लाइफ सेट मानी जाती है. (फोटो: IIM Raipur)

02

IIM Raipur में पढ़ाई करने वाले छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है और औसत CTC पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21.04 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा. पिछले वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अधिकतम CTC 67.60 लाख रुपये प्रति वर्ष था. (फोटो: IIM Raipur)

03

जारी नोटिस के अनुसार औसत CTC पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 लाख रुपये प्रति वर्ष थी. टॉप 10 प्रतिशत के पास औसतन 34.64 लाख रुपये प्रति वर्ष, टॉप 25 प्रतिशत के पास 28.25 लाख रुपये प्रति वर्ष और टॉप 50 प्रतिशत के पास औसत CTC के रूप में 24.77 लाख रुपये प्रति वर्ष था. (फोटो: IIM Raipur)

04

सबसे अधिक छात्रों (32 प्रतिशत) को बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) क्षेत्र में क्रमशः 21.02 लाख रुपये प्रति वर्ष और 32.50 लाख रुपये प्रति वर्ष औसत CTC और अधिकतम CTC के साथ भर्ती किया गया था. 21.29 लाख रुपये प्रति वर्ष के औसत के साथ IT/ITES दूसरा उच्चतम (23 प्रतिशत) भर्ती वाला फील्ड था और अधिकतम CTC 43.43 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गई. (फोटो: IIM Raipur)

05

इसके बाद स्ट्रेटजी एंड एएमपी, कंसल्टेंटिंग में 14 प्रतिशत छात्रों का रिक्रूट किया गया था. इसमें औसत 19.64 लाख रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम 32.21 लाख रुपये प्रति वर्ष पैकेज था. (फोटो: IIM Raipur)

06

समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ने भी औसत स्टाइपेंड में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नई ऊंचाइयों को दर्ज किया, जो कि 1.39 लाख रुपये था और अधिकतम स्टाइपेंड 3.50 लाख रुपये था. संस्थान के अनुसार समर प्लेसमेंट के लिए कुल 109 कंपनियां आई थी. (फोटो: IIM Raipur)

  • 06

    IIM Placement: यहां से कर लिए पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट, मिलता है 67.60 लाख का पैकेज

    IIM Placement Highest Package: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में पढ़ाई करने का अधिकांंश लोगों का सपना होता है. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले हरेक छात्रों का IIM ड्रीम डेस्टिनेशन में से एक होता है. यह लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन हो भी क्या न हो क्योंकि यहां से पढ़ाई करने के बाद लाइफ सेट मानी जाती है. (फोटो: IIM Raipur)

    MORE
    GALLERIES