IIT में दाखिले के लिए एंट्रेंस की तैयारी, उसकाल रिजल्ट, रैंक, दाखिला और फिर यहां से पढ़ने वालों की नौकरी. इसकी हर एक बात साल भर चर्चा में रहती है. IIT यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वे संस्थान हैं जो साइंटिस्ट्स और इंजीनियर्स को ट्रेंड करते हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान 1947 के बाद बनाए गए. जिनका मकसद भारत में आर्थिक और सामाजिक विकास के स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना है.
आईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन (IIT Admission) के लिए कैंडिडेट्स को जेईई मेन (JEE Mains) और जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) दोनों परीक्षाओं में पास होना होता है. इस परीक्षा को करीब 10 लाख स्टूडेंट्स देते हैं. jee main परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स ही जेईई एडवांस देने के लिए एलिजिबल होते हैं.
iit करने वाले स्टूडेंट्स अगर कंप्यूटर साइंस और IT से ग्रेजुएट होते हैं तो वे IT फर्म में काम करते हैं. यदि स्टूडेंट्स मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होते हैं तो मैन्यूफैक्चरिंग फर्म में काम करते हैं. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स Coding, Designing & Testing Programmes और Computer Applications के लिए काम करते हैं. IT मैनेजर बनने के बाद वे कंप्यूटर से जुड़े एप्लीकेशन के लिए डेटाबेस तैयार करते हैं.
जनवरी 2022 में IIT दिल्ली के 60 से अधिक छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला था. IIT-BHU के एक छात्र को 2 करोड़ रुपये के वेतन पर भर्ती किया गया है. अब 1 दिसंबर 2022 से शुरू हुए प्लेसमेंट में सबसे मोटी सैलरी वाला पैकेज 4 करोड़ है. ये पैकेज 3 स्टूडेंट्स को मिला है. ये तीनों स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के हैं. IIT मद्रास के 25 स्टूडेंट्स को भी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी का पैकेज ऑफर किया गया है.
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा