LBSNAA Profile: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा हर उम्मीदवार LBSNAA से वाकिफ है. उनके लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है. LBSNAA का फुल फॉर्म लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) है. यह एकेडमी उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है. सभी UPSC उम्मीदवार यहां तक पहुंचने का सपना देखते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल हो चुके उम्मीदवारों को यहीं पर ट्रेनिंग दी जाती है (UPSC Mains Result).
LBSNAA History: तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने 15 अप्रैल, 1958 को सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए मसूरी के चारलेविल एस्टेट में राष्ट्रीय एकेडमी स्थापित करने का फैसला किया था. उस समय इस एकेडमी का नाम नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (NAA) रखा गया था. 1972 में इसे बदलकर लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कर दिया गया था. इसके बाद 1973 में इसमें 'नेशनल' शब्द जोड़ा गया था. तब से इसे 'लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन' के तौर पर जाना जाता है.
LBSNAA IAS Training: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को LBSNAA के फाउंडेशन कोर्स के लिए ऑफर लेटर भेजा जाता है. उसके बाद IFS के लिए चयनित ऑफिसर आगे की ट्रेनिंग के लिए नई दिल्ली में स्थित सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस, IPS ऑफिसर हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लबभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, IFS ऑफिसर देहरादून में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी और IRS ऑफिसर फरीदाबाद में स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड नार्कोटिक्स जाते हैं. वहीं, IAS ऑफिसर LBSNAA में ही ट्रेनिंग जारी रखते हैं. (Photo Source: Instagram/ lbsnaa_official)
LBSNAA Director: आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स को LBSNAA में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरफ से एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री दी जाती है. 5 सितंबर 2021 से श्रीनिवास आर कतिकिथाला LBSNAA के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं. यह गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. LBSNAA में सिविल सर्वेंट्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें विभिन्न एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी भाग लेना होता है. (Photo Source: Instagram/ lbsnaa_official)
LBSNAA Rules: LBSNAA में ट्रेनिंग करना आसान नहीं है. ट्रेनी ऑफिसर्स को यहां ज़िंदगी की बेसिक स्किल्स भी सिखाई जाती हैं. उन्हें आयुर्वेद के प्रिंसिपल के हिसाब से खाना बनाने तक की स्किल दी जाती है. इसके अलावा एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के तौर पर उन्हें कैलिग्राफी, जूट बैग बनाने, साइन लैंग्वेज सीखने और स्मार्टफोन से फिल्म मेकिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. वहां दी जाने वाली हर चीज पर एकेडमी का लोगो होता है. इसके साथ ही सभी ट्रेनी ऑफिसर्स को वहां लागू किए गए ड्रेस कोड व अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना होता है. (Photo Source: Instagram/ lbsnaa_official)
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर