कानपुर के गौतम रघुवंशी पिछले साल 97.17 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं यूपी बोर्ड के टॉपर रहे थे. उनके 600 में से 583 अंक आए थे और उनका सपना आईआईटी इंजीनियर बनने का है.
पिछले साल दसवीं बोर्ड में दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के शिवम रहे थे. उनके 600 में से 582 अंक आए थे .
तीसरे स्थान पर भी 96.83 अंकों के साथ बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा रहीं थी. उन्होंने 600 में से 581 अंक हासिल किए थे.
चौथे स्थान पर पिछले साल 96.17 अंकों के साथ दो स्टूडेंट्स रहे थे. इस स्थान पर बांदा की अपूर्वा वैश्य और बाराबंकी की शुभांगी ने कब्जा किया था. दोनों के 600 में से 577 अंक थे. अपूर्वा का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है. (फोटो: अपूर्वा वैश्य)
पांचवें पायदान पर भी 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ दो स्टूडेंट्स ने कब्जा किया था. उन्नाव की शिखा सिंह और श्रावस्ती के निखिल सिंह चौरसिया ने कब्जा किया था. दोनों होनहारों ने 600 में से 572 अंक हासिल किए थे. शिखा के पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह फोटो स्टूडियो चलाते हैं, जबकि मां सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं. (फोटो: शिखा सिंह)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार