Positive Story, Motivational Story: गरीब परिवार में जन्मे थान सिंह ने अपनी किस्मत खुद लिखी. उनके माता-पिता कपड़ों पर इस्त्री करने का काम करते थे. लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहते थे. पढ़-लिख कर सम्मान की नौकरी करना चाहते थे (Sarkari Naukri). उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर यह कर भी दिखाया. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थान सिंह अब झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाकर उनकी किस्मत को नई दिशा दे रहे हैं (Than Singh Ki Paathshala).
Positive Story in Hindi: गरीब तबके से निकलकर अफसर बनने वाले लोगों की कहानियां आपने जरूर पढ़ी होंगी. हमारे बीच कई ऐसे IAS, IPS, PCS अफसरों के उदाहरण हैं (Sarkari Naukri), जो झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे या जिनके माता-पिता खेती करते थे या रिक्शा चलाते थे. ऐसे ही एक गरीब परिवार से निकले हैं थान सिंह. वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं (Delhi Police Constable). उनके माता-पिता लोगों के कपड़ों पर इस्त्री करते थे. लेकिन वह अपनी अलग और काबिल पहचान बनाना चाहते थे.
Motivational Story In Hindi: थान सिंह ने दृढ़ निश्चय कर लिया था कि अपना भविष्य बनाने के बाद वह झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की जिंदगी संवारेंगे. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने यानी सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह अपना मकसद पूरा करने में जुट गए थे (Sarkari Naukri). इसके लिए उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए एक स्कूल की शुरुआत की, जो 'थान सिंह की पाठशाला' (Than Singh Ki Paathshala) के नाम से मशहूर है.
Kissa Khaki Ka: थान सिंह की पाठशाला में फिलहाल 60 बच्चे पढ़ते हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने साप्ताहिक पॉडकास्ट कार्यक्रम ‘किस्सा खाकी का’ के एक एपिसोड में कांस्टेबल थान सिंह की कहानी सुनाई थी (Delhi Police Podcast). लाल किले के पास साईं बाबा का एक छोटा सा मंदिर है, वहीं 'थान सिंह की पाठशाला' (Than Singh Ki Paathshala) चलती है. थान सिंह ने साल 2016 में 4 बच्चों के साथ इस खास स्कूल की शुरुआत की थी.
Inspirational Story In Hindi: थान सिंह बच्चों को किताबें, कॉपी व स्टेशनरी का सामान भी उपलब्ध करवाते हैं. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मजदूरी करने व कचरा बीनने वाले 31 बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला मिल चुका है (Delhi Schools). लाल किले से दूर रहने वाले बच्चे भी उनकी पाठशाला में पढ़ाई करने आते हैं. उनके आने-जाने के लिए थान सिंह ने ई-रिक्शा का प्रतिबंध किया हुआ है. उन्होंने शिक्षा की जो अलख जगाई है, उससे समाज में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
राजेश खट्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 4 साल के युवान और शाहिद को लेकर कही बड़ी बात, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
जब आमिर खान ने कमल हासन से मांगी माफी, मुसीबत में दंगल एक्टर ने नहीं दिया था साउथ हीरो का साथ, फिर हुआ अफसोस
Engineering Entrance Exams: 12वीं के बाद बीटेक करना है? जरूर दें ये एग्जाम, अच्छे कॉलेज में होगा एडमिशन