Home / Photo Gallery / career /success story falguni nayar education age degree naykaa story how did naykaa started

आईआईएम से ग्रेजुएशन, 20 साल बैंक में की नौकरी, 50 की उम्र में खड़ी कर दी हजारों करोड़ की कंपनी

Success Story, Falguni Nayar Education, Nykaa: सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती है. आप जब चाहे तब अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. हमारे बीच ही कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनकी सफलता की कहानी समाज के लिए प्रेरणा का काम करती है. ऐसी ही कहानी है नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर की. जिन्होंने अपनी 20 साल पुरानी बैंक की नौकरी छोड़कर 50 की उम्र में हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.

01

गौरतलब है कि नायका एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसमें ब्यूटी एवं फैशन के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. आज इस कंपनी की वैल्यूएशन हजारों करोड़ में है. लेकिन इसके शुरू होने के पीछे की कहानी भी उतनी ही रोचक है. आइए जानते हैं इसके फाउंडर फाल्गुनी नायर के बारे में.

02

Falguni Nayar Education: फाल्गुनी ने Sydenham College of Economics से बीकॉम किया है. वहीं 1985 में आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 1993 में उन्होंने कोटक महिंद्रा ग्रुप ज्वाइन किया, जहां पर उन्होंने 2012 तक नौकरी की. 2012 में उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ 50 वर्ष की उम्र में नायका कंपनी की शुरुआत की.

03

यह कंपनी लांच होने के साथ ही बेहद सफल रही हुई. आज ब्यूटी एवं फैशन प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में यह बहुत पॉपुलर कंपनी बन गई है. पिछले साल तक इसका टोटल वैल्यूएशन 38000 करोड़ से भी ऊपर का था.

04

कंपनी के सफलता के कारण फाल्गुनी नायर सबसे अमीर भारतीयों की सूची में भी शामिल हो गईं. वे 2022 में फोर्ब्स की टॉप 100 अमीर भारतीयों की लिस्ट में 44 में नंबर पर थीं.

05

फाल्गुनी नायर को नायिका कंपनी बनाने का आईडिया ब्यूटी प्रोडक्ट स्टोर का दौरा करते हुए आया. उनका कहना था कि उन्हें कोई एक ऐसा सिंगल स्टोर नहीं मिला, जहां पर सब कुछ एक साथ मिल जाए. इसलिए उन्होंने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने का सोचा, जहां सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स एक जगह पर मौजूद हों. फाल्गुनी अपने इंटरव्यूज में महिलाओं को लेकर अक्सर कहती रही हैं कि अगर एक औरत अपना इरादा मजबूत कर ले तो वह कुछ भी हासिल कर सकती है.

  • 05

    आईआईएम से ग्रेजुएशन, 20 साल बैंक में की नौकरी, 50 की उम्र में खड़ी कर दी हजारों करोड़ की कंपनी

    गौरतलब है कि नायका एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसमें ब्यूटी एवं फैशन के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. आज इस कंपनी की वैल्यूएशन हजारों करोड़ में है. लेकिन इसके शुरू होने के पीछे की कहानी भी उतनी ही रोचक है. आइए जानते हैं इसके फाउंडर फाल्गुनी नायर के बारे में.

    MORE
    GALLERIES