Success Story, IAS Namrata Jain: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होने और उसमें सफल होने वाले हर कैंडिडेट की अपनी एक खास कहानी है. सभी ने इस सफर में अलग तरह की कठिनाइयां झेली हैं. आईएएस नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले की रहने वाली हैं. वह बचपन से पढ़ाई में काफी होशियार थीं. वह छोटी उम्र से ही IAS बनने के अपने सपने को लेकर स्पष्ट थीं (IAS Officer). सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की राह में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानिए नम्रता जैन की सक्सेस स्टोरी (IAS Namrata Jain Success Story)
IAS Namrata Jain Age: आईएएस नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ताल्लुक रखती हैं. यह नक्सल प्रभावित इलाका है (Naxal Area). यहां साक्षरता दर बहुत कम है. बेरोजगारी और घरेलू कलह के मामले भी आम हैं. 2 जी इंटरनेट (2G Internet) वाले इलाके में रहने वाली नम्रता जैन ने आईएएस ऑफिसर (Female IAS Officer) बनने तक का सफर काफी कठिनाइयों के साथ पूरा किया. इस दौरान उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया.
IAS Namrata Jain Education: आईएएस नम्रता जैन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दंतेवाड़ा के कारली में स्थित निर्मल निकेतन स्कूल से की है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद उनके लिए थोड़ी परेशानी आ गई थी क्योंकि उनके घरवालों ने पढ़ाई के लिए उन्हें कहीं दूर भेजने से मना कर दिया था. हालांकि उनकी मां ने परिजनों को मनाया और उनका एडमिशन केपीएस भिलाई स्कूल में करवा दिया गया. 12वीं की परीक्षा वहीं से द...
IAS Namrata Jain UPSC: नम्रता जब 8वीं कक्षा में थीं, तब उनके स्कूल के किसी प्रोग्राम में कलेक्टर स्पीच देने आए थे. फिर उनके पापा ने उन्हें आईएएस ऑफिसर की शक्तियों के बारे में बताया था. नम्रता की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (UPSC Exam) के दौरान 6 महीनों के अंतर पर उनके दो चाचा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इससे वह काफी टूट गई थीं लेकिन फिर चाचा के सपनों को पूरा करने के लिए डबल मेहनत के स...
IAS Namrata Jain Rank: नम्रता जैन ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का पहला अटेंप्ट 2015 में दिया था, जिसमें वह असफल हो गई थीं. फिर 2016 में 99वीं रैंक हासिल कर वह मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन गई थीं. लेकिन उन्होंने अपने सपने से समझौता नहीं किया. आखिरकार 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह 12वीं रैंक के साथ प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए आईएएस ऑफिसर (Female IAS Of...
IAS Namrata Jain Marriage: आईएएस नम्रता जैन ने 16 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तैनात आईपीएस निखिल राखेचा (IPS Nikhil Rakhecha) से शादी की थी. इन दोनों के विवाह समारोह में जिले के कई ऑफिसर्स शामिल हुए थे. बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी साल 2019 में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी (IAS Namrata Jain IPS Nikhil Rakhecha Love Story).
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात
साउथ एक्ट्रेस के सादगी भरे लुक पर क्लीन बोल्ड हुए लाखों फैंस, पहनी 1.30 लाख की साड़ी, दिखी रॉयल क्वीन