IAS Saumya Pandey Biography: आईएएस सौम्या पांडेय का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से पूरी की है. सौम्या पांडेय ने 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंकों के साथ अपने जिले में टॉप किया था. 2015 में MNNIT इलाहाबाद से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किया था (IAS Saumya Pandey Education Qualification). यहां भी उन्होंने न सिर्फ टॉप किया था, बल्कि गोल्ड मेडलिस्ट भी रही थीं.
Saumya Pandey IAS Rank: सौम्या पांडेय ने इंजीनियरिंग करने के बाद एक साल का ब्रेक लेकर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की थी. उन्होंने पहले ही प्रयास में सिर्फ 23 साल की उम्र में चौथी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था (UPSC Topper). उनके पास एनसीसी (NCC) बी और सी कैटेगरी सर्टिफिकेट हैं. वह क्लासिकल डांस में निपुण होने के साथ ही बास्केट बॉल की बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.
IAS Saumya Pandey Dance: आईएएस सौम्या पांडेय ने 4 साल की उम्र से गुरु उर्मिला शर्मा से कथक सीखना शुरू कर दिया था (Kathak Dance). वह भरतनाट्यम से लेकर मणिपुरी तक, क्लासिकल डांस के कई फॉर्म सीख चुकी हैं. इसमें मां डॉ. साधना पांडेय और पिता डॉ. आरके पांडेय ने इनका काफी साथ दिया. आईएएस सौम्या पांडेय के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं (Viral Dance Video).
Kanpur Dehat CDO: आईएएस सौम्या पांडेय फिलहाल कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनात हैं. साल 2020 में अपनी बेटी को जन्म देने के 22वें दिन उन्होंने ऑफिस जॉइन कर लिया था. दरअसल, उस समय कोविड 19 के कारण हालात बिगड़ रहे थे और ऐसे में उन्हें मैटरनिटी लीव पर रहना सही नहीं लग रहा था. तब योगी सरकार ने उनकी काफी सराहना भी की थी. नवजात बेटी को गोद में लेकर ऑफिस के काम करती हुई सौम्या पांडे की यह फोटो काफी वायरल हुई थी (Viral Photo).
Saumya Pandey IAS Tips: सौम्या यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ अपनी स्ट्रैटेजी शेयर करती रहती हैं (UPSC Exam Strategy). उनके मुताबिक, यूपीएससी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बेसिक्स से शुरुआत करनी चाहिए. इसके लिए NCERT से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उनसे पढ़ने के बाद ही स्टैंडर्ड बुक्स पर जाएं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज बहुत जरूरी हैं. इनसे तैयारी पक्की हो जाती है और व्यक्ति को अपनी कमियां व गलतियां पता चलती हैं.
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...
6 सितारों ने की फ्लॉप फिल्मों से करिअर की शुरुआत, बने बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह', चौंका देगा तीसरा नाम
लाल मिर्च या हरी मिर्च, सेहत के लिए कौन सी ज्यादा फायदेमंद? सच जानकर रह जाएंगे हैरान
Motorola का जबरा फोन अब सेल में, मुश्किल है इतने सस्ते दाम में 8GB RAM मिलना, टूट पड़े ग्राहक