IAS Simi Karan Biography: आईएएस सिमी करन ओडिशा (Odisha) की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़ के भिलाई से पूरी की है. उनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में काम करते थे और मां शिक्षिका थीं (IAS Simi Karan Family). सिमी ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में एडमिशन लिया था. वहीं उन्हें यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का ख्याल आया था.
IAS Simi Karan UPSC: आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई के दौरान सिमी करन को झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का अवसर मिला था. वहीं से उनके मन में जनसेवा का ख्याल आया था. वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा और मदद करना चाहती थीं. इसके लिए यूपीएससी परीक्षा पास कर सिविल सर्विस (Civil Services) में जाना सर्वश्रेष्ठ फैसला था. इसके लिए उन्होंने यूपीएससी सिलेबस (UPSC Syllabus) को समझकर उसी हिसाब से किताबें इकट्ठा करना शुरू कर दिया था.
IAS Simi Karan Rank: सिमी करन ने आईएएस टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर यूपीएससी परीक्षा का पैटर्न (UPSC Exam Pattern) समझा था. सिमी ने यूपीएससी सिलेबस (UPSC Syllabus) को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दिया था. इससे उन्हें सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा की तैयारी करने में काफी आसानी रही. साल 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 31वीं रैंक हासिल की थी. इसके साथ ही वह आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई थीं. तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी.
IAS Simi Karan Award: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) ने एक आधिकारिक ट्वीट के जरिS जानकारी दी थी कि सिमी करन, आईएएस ओटी 2020 नॉर्थ-ईस्ट कैडर (असम-मेघालय) को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी प्रशिक्षु के तौर पर एलवी रेड्डी मेमोरियल अवॉर्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. सिमी स्पोर्ट्स खेलने और डांस करने की भी काफी शौकीन हैं. फिलहाल उन्हें दिल्ली में सहायक सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान