IAS Tejasvi Rana Biography: आईएएस तेजस्वी राणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. उन्होंने शुरू से ही इंजीनियर बनने का ख्वाब देखा था. इसके लिए उन्होंने पढ़ाई में खूब मेहनत भी की. जेईई परीक्षा (JEE Exam) पास करके उन्हें आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में एडमिशन मिल गया था. वहीं पर पढ़ाई के दौरान वह सिविल सर्विस (Civil Services) की तरफ आकर्षित हो गई थीं. तभी उन्होंने ठान लिया कि उन्हें आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना है.
IAS Tejasvi Rana UPSC: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के सेमिनार में कई बार आईएएस ऑफिसर्स को आमंत्रित किया जाता था. उनकी स्पीच सुनकर ही तेजस्वी राणा उनके काम से प्रभावित हो गई थीं. तभी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का निर्णय ले लिया था. साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर कर ली थी लेकिन मेंस में असफल हो गई थीं.
Tejasvi Rana IAS Rank: पहले अटेंप्ट में असफल होने के बाद तेजस्वी राणा ने हार नहीं मानी थी. साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा के दूसरे प्रयास में वह 12वीं रैंक के साथ आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई थीं. आईएएस ट्रेनिंग (IAS Training) के बाद उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया था. अपने बेसिक्स क्लियर करने के लिए तेजस्वी राणा ने 6वीं से 12वीं तक की NCERT किताबों (NCERT Books) से पढ़ाई की थी. उन्होंने काफी सोच-समझकर इकोनॉमिक्स को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुना था.
IAS Tejasvi Rana Husband: आईएएस तेजस्वी राणा ने 2016 बैच के आईपीएस ऑफिसर अभिषेक गुप्ता (IPS Abhishek Gupta) से शादी की है. अभिषेक पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं और इसी आधार पर तेजस्वी को भी वेस्ट बंगाल कैडर में नियुक्ति मिल गई है (IAS Tejasvi Rana Posting). इन दोनों को ही कुत्तों से काफी लगाव है और वह सोशल मीडिया पर अपने पेट्स के साथ फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.
Lady Singham Tejasvi Rana: लॉकडाउन में आईएएस तेजस्वी राणा का नाम लेडी सिंघम (Lady Singham) के तौर पर मशहूर हुआ था. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान उन्होंने किसी पार्टी के विधायक का चालान काटकर साबित कर दिया था कि खाकी यूनिफॉर्म किसी के सामने झुकने के लिए नहीं पहनी जाती है. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम के तौर पर चर्चित हुई थीं. वह अपने काम के प्रति काफी समर्पित हैं.
बेटी राहा को घर छोड़, आलिया भट्ट ने मां-बहन संग देखी 'पठान', फिल्म का विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश